चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान होते ही चोटिल हुए कप्तान, अब इस ऑलराउंडर को सौंपी गई टीम की कमान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अगले महीने शुरू होने जा रही है। जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। लेकिन, अब टीम को कप्तान के तौर पर बड़ा झटका लगा है. उनकी जगह इस ऑलराउंडर को कप्तानी सौंपी....

author-image
Nishant Kumar
New Update
captain got injured after team was announced for Champions Trophy 2025 now command of team has been handed over to this all-rounder

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए मेजबान पाकिस्तान को छोड़कर भारत समेत सभी टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। हैरानी की बात तो यह है कि टीम के कप्तान ही चोटिल हो गए हैं और इस खबर से पूरे खेमे की टेंशन बढ़ गई है। अब उनकी जगह कमान कौन संभालेगा इस नाम का भी खुलासा लगभग हो चुका है। 

Champions Trophy 2025 से पहले चोटिल हुआ कप्तान

   Punjab Kings , David Warner , Steve Smith , Mayank Agarwal , IPL 2025

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज 29 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अपने नियमित कप्तान के बिना खेलने जा रही है। क्योंकि पैट कमिंस चोट के कारण यहां उपलब्ध नहीं हैं।

उनकी जगह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ कार्यवाहक कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ को कोहनी में चोट लग गई है और श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले दुबई में तैयारी शिविर में उनका खेलना संदिग्ध है।

स्टीव स्मिथ की कोहनी में चोट

स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गए थे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए स्मिथ चोटिल हो गए थे। 35 वर्षीय खिलाड़ी मंगलवार को विशेषज्ञ से मिलेंगे और उनके नतीजों के आधार पर तय होगा कि वह टेस्ट टीम में कब शामिल होंगे।

 लेकिन अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो वह पूरी सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बड़ा ही नहीं बल्कि बहुत बड़ा झटका है। क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा था कि अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)से पहले फिट नहीं होते हैं तो स्टीव स्मिथ आईसीसी इवेंट में उनकी कप्तानी कर सकते हैं। क्योंकि उनके पास अनुभव भी है

ट्रैविस हेड कर सकते हैं कप्तानी

हालांकि, अब स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस दोनों के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। अगर कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी ऑलराउंडर ट्रैविस हेड को दी जा सकती है। क्योंकि वह फिलहाल उप कप्तान की भूमिका में हैं। ऐसी स्थिति में अगर कप्तान उपलब्ध नहीं होता है तो उप कप्तान को जिम्मेदारी मिलती है।

हालांकि श्रीलंका के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ऑस्ट्रेलिया की कमान कौन संभालेगा ये भी बड़ी समस्या है क्योंकि पैट कमिंस को डाउटफुल के तौर पर ही 15 में शामिल किया गया है। ऐसे में स्मिथ को कप्तानी मिलने की संभावना थी। लेकिन अब उनकी चोट ने भी टीम की टेंशन को दोगुना कर दिया है।

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उप कप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्स्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Champions Trophy 2025 के ऑस्ट्रेलिया की टीम 

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

ये भी पढ़िए: बिना गलती के इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली भारी सजा, 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का टूटा सपना

team india steve smith australia cricket team Champions trophy 2025