शर्मनाक हार पर फूटा हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग बौखलाए, एक भी खिलाड़ी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं बख्शा, बताया कहां-2 पर हुई चूक
Published - 09 Apr 2025, 06:47 AM

Table of Contents
Stephen Fleming: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने 18 रन से जीत दर्ज की। यह सीएसके की लगातार चौथी हार थी। पीली जर्सी वाली यह टीम अब तक 5 में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है, जबकि बाकी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इतने खराब प्रदर्शन के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम की गलतियों के बारे में बताया।
Stephen Fleming का CSK के खराब प्रदर्शन पर फूटा गुस्सा
दरअसल स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच मैदान पर ही गंवा दिया। उन्होंने सीएसके की हालिया हार के लिए खराब फील्डिंग और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया। फ्लेमिंग ने इस बात पर निराशा जताई कि कैसे टीम बल्ले और मैदान दोनों में महत्वपूर्ण क्षणों का फायदा उठाने में विफल रही।
"शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बनाने होंगे रन" Stephen Fleming
स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने हार पर अपने खिलाड़ियों की कमियों को गिनाते हुए कहा,
"मैच वास्तव में फील्डिंग में हार गया था, मुझे लगा कि हम फील्डिंग में ढीले थे, और कई बार दबाव में सटीकता की कमी थी। [आर्या की] एक शानदार पारी ने हमें दबाव में डाल दिया, लेकिन इसे रोकने के मामले में हमें उससे बेहतर होना होगा। इसलिए यहीं से खेल हमसे दूर हो गया। अगर आप आईपीएल जीतने जा रहे हैं, तो आपको अपने शीर्ष तीन-चार बल्लेबाजों से ज़्यादातर रन बनाने होंगे। हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा, कई चीजें हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह कुछ ऐसा था जिसकी हम समीक्षा करेंगे, लेकिन यह एक बुरा लक्ष्य नहीं था। लेकिन हमने बीच में थोड़ी गति खो दी।
सीएसके की बल्लेबाजी में बिखराव
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य के शतक की बदौलत सीएसके के खिलाफ 218 रन बनाए। इस रन को बनाने में सीएसके की हालत पतली हो गई। कॉनवे के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। एमएस धोनी ने बीच में ज़रूर शानदार पारी खेली। लेकिन वे भी जीत नहीं दिला सके । हैरानी की बात यह है कि CSK ने पूरे सीजन में इतनी खराब बल्लेबाजी दिखाई है। इस टीम का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर दोनों ही पूरी तरह से खराब है।
ये भी पढ़िए : दर्जी के बेटे का IPL 2025 में कमाल का प्रदर्शन, कोढ़ियों की कीमत पर करोड़ों का बल्लेबाजों को किया गिरफ्तार
Tagged:
IPL 2025 stephen fleming CSK vs PBKS