IPL 2025 : हर साल कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी IPL में आते हैं. इस बार भी एक ऐसा ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी आया है. यह खिलाड़ी काव्या मारन के स्वामित्व वाली सनराइज हैदराबाद के लिए खेलता है. SRH ने इस खिलाड़ी को बेहद कम कीमत पर अपने साथ जोड़ा है. लेकिन प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह करोड़ों के खिलाड़ी जैसा है.
सीधे शब्दों में कहें तो यह खिलाड़ी कम रकम में बड़ा काम कर रहा है. लेकिन कम रकम के लिए भी SRH के प्लेयर को काफी मेहनत करनी पड़ी. गरीब परिवार से आने वाले इस खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत करके IPL के 18वें सीजन तक का सफर तय किया है. कौन है यह खिलाड़ी, आइए पहले यह जान लेते हैं. 'साथ ही उसकी संघर्ष कहानी पर भी प्रकाश डालते हैं.
इस खिलाड़ी ने कम पैसों में IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/08/7ccH6iUg6HJPtr5vbTI7.jpg)
जीशान अंसारी को SRH ने IPL 2025 की मेगा नीलामी में 40 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना IPL डेब्यू किया था. पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने अपनी फिरकी से करोड़ों के खिलाड़ियों को चकमा दिया. इस युवा लेग स्पिनर ने अपने डेब्यू मैच में ही केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। अब तक के मैचों में उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में 4 विकेट लिए हैं।
IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले जीशान अंसारी की जिंदगी आसान नहीं
IPL 2025 में 40 लाख में बिकने वाले जीशान अंसारी की जिंदगी की बात करें तो इस खिलाड़ी का जन्म 16 दिसंबर 1999 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था. वह एक प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर हैं, जो दाएं हाथ की बल्लेबाजी और लेगब्रेक गुगली गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. जीशान का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था.
उनके पिता दर्जी का काम करते थे,इसलिए उनके घर में पैसों की कमी थी. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपने क्रिकेट के जुनून को नहीं छोड़ा. क्योंकि कम उम्र में ही उनमें क्रिकेट के गुण दिखने लगे थे. इसके बाद उन्होंने एलडीए एकेडमी में कोच गोपाल सिंह से क्रिकेट की शिक्षा ली. उन्होंने यह कोचिंग मुफ्त में ली. इसके बाद से इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा सफर
फिर घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में SRH के लिए खेलने वाले जीशान अंसारी घरेलू करियर जीशान 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के दौरान प्रमुखता से उभरे, जहाँ उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया.बाद में उन्होंने 6 अक्टूबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, जिसमें रेलवे के खिलाफ मैच में छह विकेट (प्रत्येक पारी में तीन) लेकर प्रभावित किया.
ये भी पढ़िए: संजीव गोयंका को नहीं रहा 27 करोड़ी ऋषभ पंत पर भरोसा, कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में कर दी बेइज्जती