संजीव गोयंका को नहीं रहा 27 करोड़ी ऋषभ पंत पर भरोसा, कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में कर दी बेइज्जती

इस दौरान एक बेहद अजीब नजारा देखने को मिला, जब टीम को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा। आइए आपको बताते हैं क्या पूरा मामला

author-image
Nishant Kumar
New Update
  lsg , Abdul Samad ,  Rishabh Pant, kkr

Rishabh Pant : IPL 2025 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। इस मैच में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR की गेंदबाजी को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने KKR के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 20 ओवर में 238 रन बनाए। इस दौरान एक बेहद अजीब नजारा देखने को मिला, जब टीम को ऋषभ पंत पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा। आइए आपको बताते है क्या पूरा मामला 

LSG को Rishabh Pant पर भरोसा नहीं

मुंबई के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए Rishabh Pant
मुंबई के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए Rishabh Pant Photograph: ( Google Image )

 

दरअसल, ऋषभ पंत का आईपीएल में फ्लॉप खेल देखने को मिल रहा है। उन्होंने चार मैचों में सिर्फ 15 रन बनाए हैं। यह खराब आंकड़ा उनकी सैलरी पर सवाल खड़े करता है। एक तरह से जहां पंत का बल्ला अच्छा नहीं चल रहा है, वहीं उनकी टीम ने भी उन पर भरोसा नहीं दिखाया है। KKR के खिलाफ मैच में यह साफ तौर पर देखने को मिला। हुआ ये कि जब LSG पहले बल्लेबाजी करने आई तो एडेन मकरम और मिशेल मार्श ने खूब रन बनाए. इसके बाद जब एडेन मकरम आउट हुए तो निकोलस पूरन ने खूब बवाल मचाया.

Rishabh Pant की जगह अब्दुल समद को बैटिंग के लिए भेजा गया

जब मिशेल मार्श आउट हुए तो LSG ने अब्दुल समद को बैटिंग के लिए भेजा। हालांकि पिछले मैचों में ऋषभ पंत ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी। लेकिन KKR के खिलाफ LSG ने पंत की जगह अब्दुल समद को बैटिंग के लिए भेजा। ये हैरान करने वाला फैसला था क्योंकि पंत भी एक अच्छे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन पर भरोसा नहीं किया गया। इतना ही नहीं, अब्दुल समद के आउट होने के बाद भी पंत को बैटिंग के लिए नहीं बुलाया गया। उनकी जगह डेविड मिलर को भेजा गया ।

 LSG ने बनाए 238 रन

KKR के खिलाफ मैच में LSG ने 20 ओवर में 238 रन बनाए। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इन रनों में कप्तान का कोई योगदान नहीं है। हालांकि, देखना ये है कि LSG आने वाले मैच में भी उनके साथ ऐसा ही बर्ताव करती है या फिर उन पर बैटिंग के लिए भरोसा करती है।

ये भी पढ़िए : बाबर आजम को लेकर हैरतअंगेज खुलासा, होटल में अंधेरी रात होने के बाद करते थे ऐसी मांग, सच्चाई आई सामने   

LSG abdul samad rishabh pant kkr