IPL 2025 में अब पूरे सीजन कप्तानी करेंगे एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुई अनहोनी

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम को बैक टू बैक चार मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MS DHONI (7)

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम को बैक टू बैक चार मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा। वहीं, अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है। एक अनहोनी के चलते कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एमएस धोनी (MS Dhoni) को टीम की कमान सौंपी गई है। 

IPL 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका 

CSK IPL 2025

आईपीएल 2025 का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। जहां कुछ टीमों ने अपने तूफ़ानी प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन किया है, तो वहीं कई टीमें अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रही है। इस बीच पांच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी बुरी तरह फ्लॉप हुई है। जीत के साथ सीजन का आगाज करने वाली इस टीम को अपने पिछले चार मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। वहीं, अब सीएसके के खेमे से एक बड़ी खबर आई है। दरअसल, टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड इंजरी के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। 

गुवाहटी में हुए थे इंजर्ड 

गुवाहटी में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड की कोहनी में चोट आ गई थी। हालांकि, फिर भी उन्होंने मैदान पर खेलना जारी रखा। लेकिन अब तकलीफ ज्यादा बढ़ जाने की वजह से उन्हें आईपीएल 2025 से बाहर कर दिया है। सीएसके के हेड स्टीफन फ्लेमिंग ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, 

“ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को गुवाहाटी में चोट लगी थी. वह दर्द के साथ खेल रहे थे. हमने एक्स-रे करवाया, लेकिन उससे कुछ साफ नहीं हुआ. फिर हमने एमआरआई करवाया, जिससे पता चला कि उनकी कोहनी में फ्रैक्चर है. हम निराश हैं और उनके लिए दुखी हैं. हम उनकी कोशिशों की सराहना करते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश, अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हमारे पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी एमएस धोनी हैं, जो आईपीएल के बाकी मैचों में कप्तानी करेंगे.” 

एमएस धोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड की गैरमौजूदगी में एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौंपी गई है। उनकी अगुवाई में टीम ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था। फिर उनके कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद ऋतुराज गायकवाड को कप्तान बनाया गया। युवा खिलाड़ी की अगुवाई में टीम ने 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सीएसके आठ मैच ही अपने नाम कर पाई और 11 में उसको हार झेलनी पड़ी। 

यह भी पढ़ें: हार के साथ ही संजू सैमसन पर चला हंटर, BCCI ने इस गलती की दी बड़ी सजा, 10-20 नहीं देना होगा इतने लाख का जुर्माना

यह भी पढ़ें: VIDEO: रातों-रात IPL 2025 मैच में हुआ बवाल, अंपायर से भिड़े रियान पराग, खुद को दिया नॉट OUT करार

MS Dhoni IPL 2025