New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/10/zYQ3zhLitxAvsmT1mIMm.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Riyan Parag: आईपीएल 2025 में बुधवार, 9 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया। अहमदाबाद में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस द्वारा निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग के आउट होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। उन्हें मैदानी और थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया, जिसके कारण वो सीधे अंपायर से भिड़ गए। इस विवाद से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। चलिए आपको विस्तार से बताए मामला आखिर है क्या...?
दरअसल 9 अप्रैल को खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राजस्थान ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बावजूद नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए रियान पराग ने आते ही आक्रमण कर दिया। उनके बल्ले से कुछ बेहतरीन शॉट देखने को मिले, जिससे राजस्थान का स्कोर आगे बढ़ता रहा और राजस्थान की टीम ने अपनी पारी संभाल ली थी। लेकिन सातवें ओवर में मैच का रुख पराग के विकेट से बदला। ये सिर्फ विकेट नहीं बल्कि बड़ा बवाल भी लेकर आय़ा।
राजस्थान रॉयल्स की पारी के 7वें ओवर में रियान पराग के विकेट को लेकर अफरा-तफरी मच गई। पराग कुलवंत खेजरोलिया की चौथी गेंद पर ड्राइव लगाना चाहते थे लेकिन चूक गए। जोस बटलर ने गेंद को स्टंप के पीछे से पकड़ा और जोरदार अपील की। मैदान पर खड़े अंपायरों से उन्हें समर्थन मिला और पराग को आउट घोषित कर दिया गया।
हालांकि पराग ने तुरंत अंपायर के फैसले को चुनौती दी और डीआरएस मांगा। जब तीसरे अंपायर ने रिप्ले में देखा कि गेंद लगने से पहले रियान का बल्ला जमीन को छू चुका था, तो राजस्थान के इस खिलाड़ी ने राहत की सांस ली। हालांकि, इसके बावजूद जब तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया तो वह भड़क गए।
"Riyan Parag" Very disappointed😞 with the dismissal 🤔
— sam🤞 (@lordsamrat10) April 9, 2025
What you think he's out or not pic.twitter.com/N0Hh8uM8ml
वास्तव में, जब बल्ला जमीन को छू रहा था, तब स्निको मीटर में एक स्पाइक दिखाई दिया। लेकिन जब तक गेंद बल्ले से दूर नहीं चली गई, तब तक यह स्पाइक वहीं रहा। ऐसे में तीसरे अंपायर ने मैदान पर मौजूद अंपायरों के फैसले को मानते हुए रियान पराग को आउट करार दिया। हालांकि वह तीसरे अंपायर के फैसले से काफी नाराज दिखे और इस बारे में मैदानी अंपायर से बहस भी की। लेकिन उनके प्रयास व्यर्थ गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। पवेलियन जाते समय उन्होंने बल्ला पटककर अपना गुस्सा जाहिर किया। पराग शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और 14 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए।