''राजस्थान के रजवाड़े को गुजरातियों ने लूट लिया'', संजू की कप्तानी में राजस्थान को GT के खिलाफ मिली शर्मनाक हार, फैंस का फूटा गुस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में शुभमन गिल ने अपने गढ़ में राजस्थान की टीम को 58 नों से धूल चटा दी. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मजे...
''राजस्थान के रजवाड़े को गुजरातियों ने लूट लिया'', संजू की कप्तानी में राजस्थान को GT के खिलाफ मिली शर्मनाक हार, फैंस का फूटा गुस्सा Photograph: (Google Images)
GT vs RR : शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के खिलाफ जीता चौका लगा दिया है. जीटी की इस सीजन में ये चौथी जीत है. जबकि राजस्थान की तीसरी हार. बता दें कि गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवरों में 217 रन लगा दिए थे. 218 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 159 रन ही बना सकी. कप्तान संजू समैसन ने 41 रनों की पारी जरूर खेली. लेकिन, अपनी टीम की नैय्या पार नहीं लगा सके. आरआर की बल्लेबाजी एक बार फिर विफल साबित हुई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से भड़क गए और एक्स (x) पर मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
GT vs RR: गुजरात के खिलाफ राजस्थान ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
GT vs RR: गुजरात के खिलाफ राजस्थान ने किया शर्मनाक प्रदर्शन Photograph: (Google Image)
गुजरात ने अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स की टीम को चारों खाने चित्त कर दिया. पूरे मैच में डोमिनेट किया. संजू सैमसन एंड कंपनी को मैच में एक पल के लिए भी वापसी करने का मौका नहीं दिया. जिसका नतीजा यह रहा कि गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ इस मैच को 58 रनों से जीत लिया. इस दौरान सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 83 रनों की पारी खेली.
प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर्स में 24 रन देकर 3 बड़े विकेट अपे नाम किए. सिराज और राशिद खान ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और आरआर के बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाए रखा. वहीं राजस्थान के खिलाड़ियों की बात करे तो पहले साधारण गेंदबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 200 रनों से अधिरक रन लगवा दिए. वहीं 217 रनों को चेज करने उतरी राजस्थान को शुरुआत को खास नहीं मिली.
पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल 6 रन बनाकर चलते बले. टीम के बार 12 के स्कोर नीतीश राणा 1 रन बनाकर आउट हो गएं. रियान पराग 26 रन और ध्रुव जुरेल ने 5 रन बनाए. वहीं शुभम भी 1 रन ही बना सके. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर इन बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक्स पर ट्रोल किया.
गाली देने का मन है लेकिन गरीब हुँ , कोई जमानत भी नहीं कराएगा 😒😒 2007 से लगातार मैच देख्या करू रॉयल्स के पर इतना बुरा हाल देखना पड़ेगा , सोचा नहीं 😒😒 अंत मे जाते हुए कहना चाहता हुँ @IamSanjuSamson आपके बोलर गधे है और जयसवाल को निचे लाओ , राणा को ऊपर 🙏🙏 बाकि टीम सलेक्टर गधा
Yashasvi Jaiswal, Sanju Samson,Riyan Parag and Nitish Rana fans very sad 😢😢#RRvsGT
— unity in diversity (@charag_official) April 9, 2025
RR should be thankful that Sanju Samson isn't selfish enough to leave this shit loser mentality franchise and look for a better team for personal benefits.