टीम इंडिया में जल्द एंट्री करने जा रहा है पंजाब किंग्स का यह युवा खिलाड़ी, भारतीय दिग्गज ने कर डाली भविष्यवाणी
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के एक युवा खिलाड़ी अपनी विस्फोट बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. जिसे जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है. पूर्व खिलाड़ी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
टीम इंडिया में जल्द एंट्री करने जा रहा है पंजाब किंग्स का यह युवा खिलाड़ी, भारतीय दिग्गज ने कर डाली भविष्यवाणी Photograph: ( Google Image )
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में युवा खिलाड़ियों में गहरी छाप छोड़ी है. जिनके पास शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में दावा ठोकने का सुनहरा मौका है. इस बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के एक 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए चयनकर्ताओं को अलर्ट कर दिया है. वहीं पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने होनहार युवा खिलाड़ी की स्किल को देखकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है कि ये खिलाड़ी जल्द ही भारत के डेब्यू कर सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो धुरंधर प्लेयर ?
Punjab Kings: नवजोत सिंह सिद्धू ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
नवजोत सिंह सिद्धू ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी Photograph: (Getty Images)
पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू अपनी निराले अंदाज में कॉमेट्री करने के लिए जाने जाते हैं. सिद्धू इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वे सीजन में हिंदी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा है. उन्हें बीती रात पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में कॉमेंट्री करते हुए देखा गया था. उन्होंने एक युवा खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यणी कर दी कि ये खिलाड़ी जल्द ही भारत के लिए खेलते हुआ नजर आएंगा. सिद्धू का मानना है प्रियांश आर्य ''भारत के लिए 100 फीसद खेल सकते हैं.''
वो खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि दिल्ली का रहने वाला 24 वर्षीय प्रियांश आर्य हैं. जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में शतक जड़ दिया. उनकी इस आक्रमक बल्लेबाजी को देख सिद्धू कॉमेंट्री के दौरान खड़े होकर तालिया बजाने का वायदा किया. नवजोत ने आर्य के शतक के करीब कहा था कि अगर ये युवा खिलाड़ी शतक बनाता है तो मैं यहां खड़े होकर ताली बजाकर हौसला अफजाई करूंगा. उन्होंने ठीक ऐसा ही किया.
प्रियांश आर्य ने आईपीएल में जड़ा सबसे तेज शतक
आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां खिलाड़ी परफॉर्म करने के बात रातों रात छा जाता है. ठीक ऐसा ही प्रियांश आर्य (priyansh arya) ने किया. अब हर कोई प्रियांश आर्य के बारे में जानना चाहता हैं जिसनें पंजाब किंग्स (Punjab Kings)के लिए खेलते हुए आईपीएल में इतिहास रच दिया. इस युवा खिलाड़ी ने चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा. इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे तेज चौथा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो गए.
गौतम गंभीर और युवराज को मानते हैं अपना आइडियल
प्रियांश आर्य (priyansh arya) इस शतक से पहले पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में सुर्खियों में आए थे तब उन्होंने DPL में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का करिश्मा किया. वही अब आईपीएल में शतक लगाने का करिश्मा कर दिखाया. दिल्ली के रहने वाले हैं. डोमेस्टिक में दिल्ली की टीम से खेले हैं. दिल्ली में रवि शास्त्री क्लब से क्रिकेट खेले हैं. इस क्लब का हिस्सा गौतम गंभीर भी रह चुके हैं.
वहीं बाएं हाथ प्रियांश आर्य ने बचपन से युवराज सिंह और गौतम गंभीर को बैटिंग करते हुए देखा. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह इन दोनों खिलाड़ियों को अपना आइडियल मानते हैं और भविष्य में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की तरह देश का नाम रौशन करना चाहते हैं.