New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/10/4F50SA5SJPMfAG7YJXEg.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) से होने जा रही है। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। लगातार चार मैच में हार झेलने वाली चेन्नई की टीम का लक्ष्य यह मुकाबला अपने नाम कर जीत की पटरी में वापिस लौटना होगा। तो ऐसे में चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं कि CSK vs KKR मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी अब तक कारगर साबित नहीं हुई है। पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेल न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे ने फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। लेकिन रचिन रवींद्र अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद उनका बल्ला लगातार फ्लॉप रहा है। हालांकि, इसके बावजूद सीएसके टीम मैनेजमेंट CSK vs KKR मैच एक बार फिर उन पर भरोसा जताना चाहेगी। कोलकाता के खिलाफ तूफ़ानी पारी खेल उनका लक्ष्य लय में वापसी करना का होगा।
CSK vs KKR मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से कप्तान ऋतुराज गायकवाड आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज एमएस धोनी को टीम की कमान सौंपी गई है। में भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। चौथे नंबर पर शिवम दुबे अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा सकते हैं। पिछले मैच में उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया गया, जिसमें उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी कर मिडिल ऑर्डर में ताबड़तोड़ रन कुटें। पांचवें नंबर पर धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को भेजा जा सकता है। जबकि बात की जाए फिनिशर की भूमिका की तो इसमें एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन का नजर आना लगभग तय है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स अपने गेंदबाजी विभाग में एक खूंखार खिलाड़ी की एंट्री कर सकती है। इंग्लैंड के 31 वर्षीय गेंदबाज जेमी ओवर्टन को CSK vs KKR मैच के लिए ऋतुराज गायकवाड की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। खलील अहमद, मथीशा पथिराना और मुकेश चौधरी के साथ वह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। जबकि स्पिनर की भूमिका में रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद और रवींद्र जडेजा नजर आएंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवर्टन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना। इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे
यह भी पढ़ें: अब तो खुल्लम खुल्ला RJ ने जताया युजवेंद्र चहल के लिए अपना प्यार, तो क्रिकेटर का भी उमड़ा प्रेम, पोस्ट वायरल