अब तो खुल्लम खुल्ला RJ ने जताया युजवेंद्र चहल के लिए अपना प्यार, तो क्रिकेटर का भी उमड़ा प्रेम, पोस्ट वायरल
Published - 10 Apr 2025, 08:27 AM

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों अपनी प्रोफेसनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आईपीएल में खिलाड़ी ने अभी तक मात्र एक ही विकेट हासिल किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके खुल्लम खुल्ला प्यार की तस्वीरें वायरल हैं। जिसमें लिखे हुए कैप्शन को पढ़ने के बाद से सभी आरजे और क्रिकेटर के रिश्ते को कन्फर्म मान रहे हैं। आरजे महवाश ने खुले आम अपने दिल की बात कही, तो युजवेंद्र चहल भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने बेहद प्यारा जवाब दे दिया।
RJ महवाश ने खुले में किया Yuzvendra Chahal से प्यार का इजहार!
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में डांसर-कोरियाग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक लिया है। अब आरजे महवाश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कई बार साथ स्पॉट किए जा रहे हैं। साथ ही साथ आरजे सीएसके के खिलाफ टीम को सपोर्ट करने भी पहुंची है। वहीं, मैच के बाद कुछ तस्वीरे शेयर करते हुए उन्होंने खुले आम अपने दिल की बात लिख दी। आरजे महवाश ने चहल के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि
‘अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके साथ हैं। हैशटैग युजवेंद्र चहल।’
इसी के साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो स्टेडियम में पंजाब किंग्स का झंडा फहराते हुए दिख रही हैं। उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'इस साल किंग्स का सपोर्ट करने के लिए यहां आएं पंजाब किंग्स आईपीएल क्योंकि दोस्ती तमीज से निभाते हैं हम भाई।'
Yuzvendra Chahal ने RJ को बता दिया 'बैकबोन'
आरजे महवाश द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में युजवेंद्र चहल ने कमेंट किया और उन्हें अपनी बैकबोन बता दिया। चहल ने लिखा कि आप मेरी बैकबोन हो। मुझे हमेशा ऊंचा रखने के लिए धन्यवाद। खिलाड़ी की रुमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे का ये पोस्ट और युजवेंद्र चहल की प्रतिक्रिया देखने के बाद फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। टूर्नामेंट में खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ एक विकेट ही हासिल किया है। मैच के दौरान आरजे महवाश पर कई बार कैमरा फोकस हुआ, जिसके क्लिप भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
देखें पोस्ट-
ये भी पढ़ें- RJ महावश के साथ अब दिन काट रहे हैं युजवेंद्र चहल! टीम होटल में एक साथ आए नजर, VIDEO हुआ लीक
Tagged:
PBKS vs CSK IPL 2025 Yuzvendra Chahal