New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/IIgYXm1M4Jioz5oiFMBA.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
आईपीएल 2025 के बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक बार सुर्खियों में आ गए हैं. उसकी वजह उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महावश (RJ mahvash) है. दोनों का नाम एक दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है. लेकिन, अपने प्यार को लेकर दोनों में किसी ने कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है. लेकिन, उनके प्यार की पोल खुल गई है, क्योंकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि युजवेंद्र चहल आरजे महावश एक साथ नजर आ रहे हैं. वह होटल में टीम मेंबर्स का इंतजार कर रहे हैं. जिसके कुछ देर बाद दोनों साथ में लिफ्ट में चले गए. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस बोल रहे हैं कि चहल भाई रिश्ता पक्का समझे क्या ? हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान आरजे खुद को पूरी तरह से कवर किये हुए दिखीं, लेकिन इसके बावजूद खुद को कैमरे और फैंस की नजर से नहीं बचा पाईं.
युजवेंद्र चहल का धनश्री वर्मा से तलाक हो चुका है. 20 मार्च को बांद्रा फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक दोनों एक दूसरे अलग हो गए. चहल ने इस दौरान रिपोर्ट्स के मुताबित पूर्व पत्नी को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी दी. जिसके बाद चहल के जीवन में रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महावश (RJ mahvash) आई.
दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में आरजे महावश को एक साथ बैठे हुए देखा गया था.युजवेंद्र चहल ने भी आरजे महावश के साथ फाइनल मैच जमकर आनंद लिया था. उसके बाद से दोनों के बीच काफी नजदीकिया बढ़ गई है. अब फैंस को इंतजार है कि दोनों अपना रिलेशनशिप कब ऑफिशियल करते हैं?