IPL 2025 का रोमांच जारी है. हर दिन के साथ एक रोमांचक क्रिकेट मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने टीम को छोड़ने का फैसला किया है. हैरानी की बात तो यह है कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने किसी पारिवारिक इमरजेंसी या जरूरी काम के लिए नहीं बल्कि ब्रेक लेने के लिए टीम को छोड़ने का फैसला किया है. वह आने वाले मैच में टीम के साथ नजर नहीं आएंगे. लेकिन कब तक फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अब सबसे पहले जानते हैं कि यह दिग्गज कौन है...?
केविन पीटरसन ने IPL 2025 के बीच में छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/27/KLlOkRzP5oECgJpXFJ8G.jpg)
दरअसल, IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल की कप्तानी में धमाल मचा रही है. इस टीम का जीत का रिकॉर्ड फिलहाल IPL में 100 फीसदी है. उन्होंने तीन में से तीन मैच जीते हैं. लेकिन अब इस टीम का चौथा मैच 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से होने वाला है. यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है. लेकिन इस मैच से पहले दिल्ली टीम के मेंटर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम का साथ छोड़ दिया है।
केविन पीटरसन IPL 2025 के बीच मालदीव में छुट्टियां मना रहे
खबर है कि केपी अचानक दिल्ली छोड़कर अब मालदीव चले गए हैं. पिछले मैच में चेन्नई को हराने के बाद दिल्ली का अगला मैच आरसीबी से है. इस मैच में वह नजर नहीं आएंगे. मशहूर अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पीटरसन 10 अप्रैल को बैंगलोर में आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में नजर नहीं आएंगे. हालांकि वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले डीसी के पहले घरेलू मैच से पहले वापस लौट आएंगे. वहीं केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मालदीव का खूबसूरत नजारा दिख रहा है.
यहां देखें वीडियो
केविन पीटरसन पहली बार मेंटर के तौर पर खेल रहे हैं
गौरतलब है कि केविन पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े हैं. 44 वर्षीय पीटरसन का मेंटर के तौर पर यह पहला कार्यकाल है. वे 2009 से 2014 तक इंडियन लीग में खिलाड़ी रहे. उन्होंने 17 आईपीएल (IPL 2025) मैचों में कप्तानी भी की है. इसी तरह अब वे दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर के तौर पर उन्हें दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं. हालांकि आईपीएल के बीच में ब्रेक लेने का उनका फैसला दिल्ली के प्रशंसकों को पसंद नहीं आने वाला है.
ये भी पढ़िए : DSP सिराज ने मारी पर्पल कैप की लिस्ट में एंट्री, साई सुदर्शन ऑरेंज कैप से चूके, यहां देखें टॉप-5 में कौन-कौन शामिल