DSP सिराज ने मारी पर्पल कैप की लिस्ट में एंट्री, साई सुदर्शन ऑरेंज कैप से चूके, यहां देखें टॉप-5 में कौन-कौन शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में जीटी ने सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में धमाकेदार एंट्री मार ली है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Orange & Purple Cap Update Latest

Orange & Purple Cap Update: रविवार को खेले गए खेले गए एकतरफा मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, इस मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने भी पर्पल कैप की रेस में धमाकेदार एंट्री मारी है और हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट हासिल करते ही दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में शीर्ष स्थान पर अभी भी निकोलस पूरन मौजूद हैं, लेकिन साई सुदर्शन के पास उन्हें पछाड़ने का सुनहरा अवसर था, लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया। चलिए आपको बताते हैं कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में शीर्ष पांच खिलाड़ी कौन हैं।

पर्पल कैप के टॉप 5 खिलाड़ीOrange & Purple Cap Update Noor

पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में पहले स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद 4 मैच में 10 विकेट के साथ बने हुए हैं। नूर ने इस टूर्नामेंट में अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है और हर मैच में विकेट हासिल की है। इस सीजन नूर ने 11.80 की धमाकेदार औसत से विकेट चटकाएं हैं, तो सिर्फ 7.86 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।

पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहुंच गए हैं। सिराज ने इस सीजन चार मैच में अब तक 9 विकेट चटकाए हैं। वहीं, उनका औसत 13.77 का है। जबकि तीसरे स्थान पर 9 विकेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क मौजूद हैं। स्टार्क के बाद चौथे स्थान पर साई किशोर 8 विकेट के साथ काबिज हो गए हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद चार मैच में 8 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वहीं, हार्दिक पंड्या के 3 मैच में 8 विकेट हैं।

ऑरेंज कैप में पूरन का दबदबा कायम

लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में शीर्ष स्थान पर अपना दबदबा कायम रखा है। इस सीजन पूरन ने चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.25 की धमाकेदार औसत से कुल 201 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है।

ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं। उन्होंने चार मैच में 47.75 की औसत से 191 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। हालांकि, सुदर्शन के पास आज (रविवार, 6 अप्रैल) के मैच में पूरन को पछाड़ने का शानदार मौका था, लेकिन वह सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

मिचेल मार्श इस लिस्ट में 184 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने यह रन चार पारियों में बनाए हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चार पारियों में 171 रन के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। सूर्या के पास आरसीबी के खिलाफ बड़ी पारी खेल ऑरेंज कैप को हासिल करने का मौका होगा। वहीं, पांचवें स्थान पर जोस बटलर हैं, जिसके बल्ले से चार पारियों में 166 रन निकले हैं। बटलर भी सनराइजर्स हैदराबाद (6 अप्रैल) के शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे।

ये भी पढे़ं-''यह विकेट अगल था...'' लगातार चौथी हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने पिच पर फोड़ा ठीकरा, राहुल चाहर को नहीं खिलाने पर दिया बयान

ये भी पढे़ं- IPL 2025 Points Table: गुजरात की जीत से नीचे खिसकी RCB, तो इस टीम का खेल हुआ खत्म, इन 4 में अब प्लेऑफ़ तक जाने का दम

orange cap purple cap and Orange Cap purple cap Orange and Purple Cap Orange-Purple Cap Race