''यह विकेट अगल था...'' लगातार चौथी हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने पिच पर फोड़ा ठीकरा, राहुल चाहर को नहीं खिलाने पर दिया बयान

Published - 06 Apr 2025, 05:52 PM

pat cummins srh captain Statemnet

SRH vs GT: पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। रविवार (6 अप्रैल) को खेले गए गुजरात बनाम हैदराबाद (SRH vs GT) मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली जीटी ने ... विकेट से जीत हासिल की है। यह गुजरात की लगातार तीसरी जीत है। इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में गुजरात दूसरे और उप विजेता हैदराबाद 10वें स्थान पर मौजूद है। एक बार फिर हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। एक और हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि..।

हार के बाद बोले हैदराबाद के कप्तान

लगातार चौथी हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि

''जिस तरह का आमतौर पर हैदराबाद का विकेट रहता है यह उस तरह का नहीं था। यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल है। यहां पर उतना स्पिन नहीं हुआ जिसकी हमने उम्मीद की थी। कुछ रन कम होने के बावजूद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर राहुल चाहर और सिमरजीत सिंह के बीच चुनाव करना काफी मुश्किल था, लेकिन अंत ऐसा लगा कि तेज गेंदबाजी से बचना मुश्किल होगा, जिसके चलते हम सिमरजीत के साथ गए।''

नहीं चली बल्लेबाजी

आईपीएल 2025 के पहले मैच में 286 रन का विशालकाय स्कोर हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT) इसके अगले चार मैचों में एक भी बार 200 का आंकड़ा पार करने में असफल रही। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी हैदराबाद (SRH vs GT) की बल्लेबाजी निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 152 रन ही बना सके। इस मैच में ट्रेविस हेड (8), अभिषेक शर्मा (18), ईशान किशन (17) रन का ही योगदान दे सके। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी के बल्ले से 34 गेंदों पर 31 रन की धीमी पारी देखने को मिली, तो हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए और अंत में आकर कप्तान पैट कमिंस ने बल्ले से 9 गेंदों पर तूफानी 22 रन बनाकर जैसे -तैसे टीम को 152 के स्कोर पर पहुंचाया।

कप्तान की गलती से हारी टीम

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT) की पिच के प्लेइंग इलेवन के सेलेक्शन पर अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। दरअसल, जिस पिच पर साई किशोर ने चार ओवर में 24 रन देकर दो सफलताएं अर्जित कीं और राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 31 रन दिए थे, उसी पिच पर कप्तान कमिंस ने अपने स्क्वाड में जीशान अंसारी के तौर पर सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को मौका दिया था। जबकि उनके खेमे में एडम जम्पा और राहुल चाहर जैसे अनुभवी लेग स्पिनर पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इनको मौका नहीं दिया। इस मैच में मोहम्मद शमी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए। वहीं, एक सफलता कप्तान पैट कमिंस के खाते में गई थी।

ये भी पढ़ें- "जब से नियम बदला...", मोहम्मद सिराज ने बताया IPL 2025 में शानदार गेंदबाजी का राज, इस नियम को कहा धन्यवाद

ये भी पढ़ें- VIDEO: आशीष नेहरा को अपनी ही टीम के खिलाड़ी पर आया भयंकर गुस्सा, बाउंड्री पर खड़े-खड़े लगा डाली क्लास

Tagged:

SRH vs GT IPL 2025 pat cummins
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.