VIDEO: आशीष नेहरा को अपनी ही टीम के खिलाड़ी पर आया भयंकर गुस्सा, बाउंड्री पर खड़े-खड़े लगा डाली क्लास

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) अपनी ही टीम के खिलाड़ी पर भयंकर गुस्सा करते दिखाई दिए। बाउंड्री लाइन पर खड़े-खड़े नेहरा ने खिलाड़ी की क्लास लगा दी।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Ashish Nehra furious at Sai Kishore

Ashish Nehra: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 19वां मुकाबला इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। लगातार तीन हार के बाद घरेलू मैदान पहुंची SRH की टीम का प्रदर्शन यहां भी निराशाजनक रहा है। मगर इस मैच में गुजरात टाइटंस के हेड कोच अपनी टीम के खिलाड़ी पर खराब फील्डिंग पर भड़क गए और बाउंड्री पर खड़े-खड़े क्लास लगा दी। आशीष नेहरा (Ashish Nehra) बाउंड्री पर इतने आग बबूला दिखाई दिए, जिसके देख हर कोई हैरान रह गया।

खराब फील्डिंग पर भड़के आशीष नेहराAshish Nehra IPL 2025

हैदराबाद के होम ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने पारी का चौथा ओवर डालने के लिए अपने अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को गेंद थमाई थी और इसी ओवर में ईशांत ने अपनी अंतिम गेंद पर अभिषेक शर्मा के कैच आउट का एक मौका लगभग बना ही दिया। मगर साई किशोर न सिर्फ इस कैच को पकड़े में असफल रहे बल्कि गेंद को चौके के लिए भी जाने दिया, जिसपर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) भड़क गए।

दरअसल, ईशांत शर्मा ने अभिषेक शर्मा को स्लॉट में गेंद डाली थी, जिसे अभिषेक मिड ऑन की तरफ खेलने का प्रयास करते हैं, लेकिन गेंद मिडल की बजाय उनके बैट के निचले भाग पर लगती थी और साई किशोर की तरफ कैच के रूप में जाती है। मगर गेंद साई किशोर के थोड़ी आगे हाफ-वॉली पर गेंद उछलकर गिर जाती है। किशोर ना ही कैच पकड़ पाते हैं और ना ही गेंद को बाउंड्री पर जाने से रोक पाते हैं। इस खराब फील्डिंग को देखने के बाद बाउंड्री लाइन पर खड़े हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) अपने गुस्से पर बिल्कुल भी काबू नहीं रख पाए हैं बाहर से कहते दिखाई दिए कि 'रोक ले'।

सिराज ने किया कमाल

हालांकि, अभिषेक शर्मा की यह पारी अधिक समय तक नहीं चलती है। अभिषेक को सिराज अगले ही ओवर की चौथी गेंद पर राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट करवा देते हैं। इस मैच में अभिषेक एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले सिराज ने पारी के पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर खतरनाक ट्रेविड हेड को चलता कर दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिराज अभी तक 3 ओवर में 14 रन देकर दो बड़ी विकेट हासिल कर चुके हैं। बता दें कि इस सीजन सिराज का प्रदर्शन गुजरात के लिए काफी धमाकेदार रहा है। वह लगभग हर मैच में विकेट निकाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह को देखते ही किरोन पोलार्ड ने गोद में उठाया, मुंबई कैम्प से सामने आया UNSEEN VIDEO

ये भी पढ़ें- RCB के खिलाफ जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? आ गया चौंकाने वाला अपडेट

ashish nehra IPL 2025 SRH vs GT