जसप्रीत बुमराह को देखते ही किरोन पोलार्ड ने गोद में उठाया, मुंबई कैम्प से सामने आया UNSEEN VIDEO

मुंबई इंडियंस के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रविवार को टीम के साथ जुड़ गए हैं। इस दौरान बुमराह को देखते ही बल्लेबाजी कोच किरोन पोलार्ड खुशी में उन्हें गोद में उठा लिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Kieron Pollard & Jaspreet Bumrah

Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेमे से जुड़ गए हैं और उन्होंने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। लंबे समय से पीठ की चोट से जुझने के बाद एक बार फिर बुमराह बड़े मंच पर धमाकेदार वापसी करने के लिए बेताब हैं, लेकिन इसी बीच मुंबई कैम्प में बुमराह (Jasprit Bumrah) को देखते ही बल्लेबाजी कोच किरोन पोलार्ड ने गोद में उठा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। 

पोलार्ड ने खास अंदाज में किया बुमराह का वेलकमKieron Pollard took Jaspreet Bumrah

मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में साधारण रहा है। एमआई को शुरुआती चार में से तीन मुकाबले गंवाने पड़े हैं, तो एकमात्र जीत उन्हें केकेआर के खिलाफ मिली है। मगर अब बुमराह की वापसी के बाद टीम का गेंदबाजी आक्रमण पहले से अधिक मजबूत और स्थिर दिखाई दे रहा है। वहीं, बुमराह के साथ जुड़ने का एक वीडियो एमआई ने आधिकारिक अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें टीम के बल्लेबाजी कोच किरोन पोलार्ड बुमराह (Jasprit Bumrah) को देखकर उनका स्वागत करते हुए कहते हैं कि वेलकम मुफासा और इसके बाद उन्हें गोद में उठा लेते हैं। जब पोलार्ड बुमराह को गोद में उठाते हैं उस समय वह उन्हें घुमाते भी दिख रहे हैं, जबकि एमआई के अन्य साथी खिलाड़ी इस पल का आनंद ले रहे हैं।

आरसीबी के खिलाफ करेंगे वापसी

रविवार को मुंबई इंडियंस के खेमे में जुड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बुमराह (Jasprit Bumrah) के आने की आधिकारिक घोषणा की गए है। इस वीडियो में कहा गया है कि जो कभी शावक रहा, वह अब शेर, शेर फिर जगंल का राजा बनने के लिए दोबारा वापस लौट आया है। फैंस इस वीडियो को भी काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं। बता दें कि बुमराह आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। 

वह अभ्यास के दौरान काफी फिट दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद उम्मीद है कि आरसीबी के विरुद्ध बुमराह इस सीजन का पहला मैच खेलने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। पिछले सीजन बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मुंबई इंडियंस के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। बुमराह ने 13 मैचों में 20 विकेट लिए थे और उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 6.48 का था। अब एक बार फिर बुमराह से उसी प्रदर्शन के दोहराने की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी के संन्यास नहीं लेने पर कसा तंज, बोले - "जब लोग पूछने लगे तो..."

ये भी पढ़ें- SRH vs GT: गुजरात टॉस जीतकर पहले करने वाली है गेंदबाजी, सुंदर को मिली एंट्री, तो पैट कमिंस ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को दी जगह

jasprit bumrah Kieron pollard IPL 2025