SRH vs GT: गुजरात टॉस जीतकर पहले करने वाली है गेंदबाजी, सुंदर को मिली एंट्री, तो पैट कमिंस ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को दी जगह

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 19वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस भिड़ंत में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) का एक-दूसरे से सामना होने वाला है। पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम ने अभियान की बेहतरीन की थी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs GT (4)

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPl 2025) का 19वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस भिड़ंत में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) का एक-दूसरे से सामना होने वाला है। पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम ने अभियान की बेहतरीन की थी। लेकिन पिछले दो मैच में उसको करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऐसे में हार की हैट्रिक से बचने के लिए एसआरएच यह मुकाबले अपने नाम करने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, शुभमन गिल अपने जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेंगे। मैच (SRH vs GT) शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस हुआ, जिसे जीतकर गुजरात टाइटंस ने गेंदबाजी का चयन किया। 

SRH vs GT मैच अपने नाम करना चाहेगी गुजरात और हैदराबाद 

SRH vs GT (5)

आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले तीन मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने एसआरएच को मात दी। ईडन गार्डन्स के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें कोलकाता ने 80 रनों से विजयी परचम फहराया। इसलिए अब पैट कमिंस एंड कंपनी SRH vs GT मैच जीतकर लय में वापसी करने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को पटखनी देकर अंक तालिका में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। इस समय वो तीसरे स्थान पर मौजूद है। हैदराबाद के हाथों शिकस्त सौंपकर जीटी टॉप-2 में एंट्री करने के फिराक में होगी। 

गुजरात के नाम रहा टॉस 

मैच (SRH vs GT) शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के कप्तान मैदान पर आए, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच टॉस का उछाला गया और वो गुजरात के पक्ष में गिरा। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी का चयन किया और सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। दोनों टीमों अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव के साथ उतरी है। गुजरात टाइटंस में अरशद खान के जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने जयदेव उनादकट को ड्रॉप कर हर्षल पटेल को मौका दिया है।  

SRH vs GT मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (सी), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी की BAD BOOK में शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी, CSK में जीवनभर के लिए एंट्री हुई बैन

यह भी पढ़ें: VIDEO: ईशान किशन ने सरेआन किया मोहम्मद सिराज को ट्रोल, बोले- "आता जाता कुछ नहीं बस चले आते हैं यहां..."

SRH vs GT pat cummins IPL 2025