एमएस धोनी की BAD BOOK में शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी, CSK में जीवनभर के लिए एंट्री हुई बैन
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. मौके दिए जाने के बाद भी परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में एमएस धोनी (MS Dhoni) की इन दोनों प्लेयर्स पर गाज गिर सकती है.
एमएस धोनी की BAD BOOK में शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी, CSK में जीवनभर अब एंट्री रहेगी बैन Photograph: ( Google Image )
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किग्स (CSK) आईपीएल में सबसे सफल टीमों में से एक हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में 5 बार खिताब अपने नाम किया है. धोनी अपनी क्षमता को पूरा उपयोग करते हुए चयननित खिलाड़ियों से खूब काम लिया है. मेगा ऑक्शन में इस बार फ्रेंचाइजी से बड़ी भूल हो गई. जिन्हें मेगा ऑक्शन में उचित दाम देकर अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन, 18वें सीजन में इन 2 खिलाड़ियों ने काफी निराश किया. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों पर धोनी की गाज गिरना तय और भविष्य में सीएसके लिए चुने जाना भी मुश्किल हो सकता है. आइए आपको बताते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
CSK को चुनानी पड़ रही है भारी कीमत
CSK को चुनानी पड़ रही है भारी कीमत Photograph: ( Google Image )
चेन्नई सुपर किग्स (CSK) मेगा ऑक्शन में धुरंधर खिलाड़ियों के खरीदे के लिए जानी जाती है. लेकिन, इस बाप फ्रेंचाइजी से बड़ी चूक हो गई और तीर ठीक निशाने पर नहीं बैठा. दीपक हुड्डा को फ्रेंचाइजी ने 1.70 करोड़ और राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये दोनों ही अभी तक टूर्नामेंट में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. जिसकी वजह सेचेन्नई को 4 मैचों में 3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. इसके पीछे खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन रहा है. खेल एक्सपर्ट का मानना है कि जब मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइडियों ने इन दोनों खिलाड़ियों पर दांव खेला था सीएसके तभी मैच हार गई थी.
राहुल त्रिपाठी का देखने को मिला फ्लॉप शॉ
एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में राहुल त्रिपाठी को इस साल सीएसके में नया रोल मिला है. उन्हें ओपनिंग की कमान सौंपी गई है. लेकिन, त्रिपाठी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्हें आईपीएल में चेन्नई ने 3 मैचों में खेलने का मौका मिला. जिसमें राहुल त्रिपाठी ने साधारण बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के खिलाफ 2 रन बनाए. जबकि आरबीसी और राजस्थान के खिलाफ 5 और 23 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. इस खराब प्रदर्शन के बाद आगामी मैचों में नहीं बल्कि नेक्ट सीजन में बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
दीपक हूड्डा के बल्ले को लगा जंग
राहुल त्रिपाठी के बाद ऑल राउंडर दीपक हुड्डा ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. इस सीजन में अभी खेले गए 2 मैचों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 3 और आरबीसी के खिलाफ 4 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने 2 मैचों में सिर्फ 7 रन बनाए.