New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/06/4LdXCwMWe2C7vDi4m5B6.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Ishan Kishan: आईपीएल 2025 का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। यह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज इशान किशन ने गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ट्रोल किया है। इस ट्रोलिंग वाक्या का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है।
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच से पहले जीटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इशान और सिराज की मजेदार बातचीत का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इशान किशन से बल्ला मांग रहे हैं। लेकिन किशन सिराज को बल्ला नहीं देते, बल्कि मजाकिया अंदाज में उन्हें ट्रोल करते हैं।
वीडियो में सिराज उनसे बल्ला मांगते नजर आ रहे हैं। उन्हे कहते हुए सुन जा सकता है कि मुझे अपना बैट देगा या नहीं। इस पर इशान किशन कहते हैं कि क्या करेंगे मेरा बल्ला लेकर आप। यह दो बार घूमता है। बोलर जहां भी जाते हैं, जिस भी टीम के खिलाफ खेलते हैं। गेंदबाज बल्ला मांगने आते हैं। गेंदबाज न तो नेट्स में बल्लेबाजी करते हैं और न ही मैच में, उसके बावजूद ये लोग बल्ला मांगते रहते हैं। दोनों के बीच हुई बातचीत का पूरा वीडियो नीचे देखा जा सकता है
यहां देखें पूरा वीडियो
गौरतलब है कि ईशान किशन काफी मजाकिया और खुशमिजाज खिलाड़ी हैं। वह अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। उनके प्रदर्शन की बात करें तो पहले मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़ा था। लेकिन उसके बाद उन्होंने किसी भी मैच में बल्ले से कोई रन नहीं बनाया है। अगर सिराज की बात करें तो उन्होंने तीन मैचों में 8 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़िए : IPL 2025 में इस सीजन खेलने का दम रखते थे ये 3 विदेशी खिलाड़ी, लेकिन ऑक्शन में चढ़े अनसोल्ड की बलि