SRH vs RR: जहां 22 मार्च को गत विजेता कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा, तो 23 मार्च रविवार को दोपहर हैदराबाद और राजस्थान (SRH vs RR) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। यह मैच एसआरच के गढ़ यानी राजीव गांधी नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद ने फाइनल तक का सफर तय किया था तो राजस्थान प्लेऑफ से ही बाहर हो गई थी। हालांकि, राजस्थान को तब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर करने में हैदराबाद ने अहम रोल निभाया था, जिसका बदला भी वह इस साल यकीनन लेना चाहेगी। चलिए जानते हैं कि हेड टू हेड (SRH vs RR) में किस टीम का पलड़ा अब तक ज्यादा भारी रहा है।
हेड टू हेड में कौन आगे?
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स साल 2008 से हिस्सा ले रही है, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) ने अपने आईपीएल सफर की शुरुआत 2012 में की थी। इसके बाद से दोनों के बीच अब तक सिर्फ 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 11 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी है तो वहीं, 9 मुकाबलों में राजस्थान विजयी रहा है। खास बात यह है कि राजीव गांधी स्टेडियम में अब तक आरआर और एसआरएच के बीच पांच बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से एक मैच राजस्थान के पक्ष में गया था तो अन्य चार मुकाबलों में एसआरएच (SRH vs RR) ने अपना दबदबा बनाए रखा था। हालांकि, देखना दिलचस्प रहेगा कि इस बार यह मुकाबला किसके पक्ष में जाता दिखाई देगा।
क्वालीफायर में किया था आरआर को बाहर
आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स(SRH vs RR) पॉइंट्स टेबल में 8 मुकाबले जीतकर नंबर तीन पर रही थी, जहां पर पहले उनका मुकाबला एलिमिनेटर में आरसीबी के साथ हुआ था, जिसमें वह विजयी रही थी, लेकिन क्वालीफायर- में पहुंचने के बाद आरआर का सामना पैट कमिंस की कप्तानी वाली एसआरएच (SRH vs RR) से हुआ था, जिसमें उन्हें 36 रन से हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के साथ ही खिताब जीतने का सपना भी छोड़ना पड़ा था। अब इस बार आरआर अपनी पुरानी हार का बदला एसआरएच को हराकर लेना चाहेगी। वहीं, इस बार हैदराबाद के खिलाफ टीम की कप्तानी युवा स्टार ऑलराउंडर रियान पराग करते दिखाई देंगे। वहीं, संजू सैमसन बतौर बल्लेबाज इस मैच का हिस्सा बन सकते हैं।