SRH vs RR Match Preview: SRH ki फैलेगी आग या राजस्थान जमाएगी धाक, जानिए SRH vs RR मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी
Published - 22 Mar 2025, 12:17 PM

Table of Contents
SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। शनिवार यानी 22 मार्च को शाम साढ़े सात बजे आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से होने जा रही है। जबकि दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद अपने घर पर राजस्थान रॉयल्स को चुनौती देगी। आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद हैदराबाद और राजस्थान ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। इसके बाद अब दोनों टीमें जीत के साथ अपने आईपीएल 2025 के अभियान का आगाज करना चाहेगी। तो चलिए इससे पहले जानते हैं SRH vs RR मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में…
इंजरी के बाद वापसी करेंगे पैट कमिंस
आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस (Pat Cummins) को अपनी टीम का कप्तान घोषित किया था। उनकी अगुवाई में एसआरएच ने पूरे सीजन विस्फोटक प्रदर्शन किया और अपनी छाप छोड़ी। हालांकि, फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलने के कारण उसके ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। इस करारी शिकस्त के बाद सनराइजर्स हैदराबाद नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सनराइजर्स 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जाने वाले मैच में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। इस मुकाबले (SRH vs RR) में सबकी नजर कप्तान पैट कमिंस पर टिकी हुई होगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में इंजर्ड हो जाने की वजह से उन्हें दो महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह बतौर कप्तान और गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने किया कप्तान में बदलाव
आईपीएल 2025 के आगाज से कुछ घंटे पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया था। संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तानी के पद से बर्खास्त कर 23 वर्षीय बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिपोर्ट्स है कि वह शुरुआती तीन मैच के लिए यह भूमिका निभाएंगे। जबकि इस दौरान संजू सैमसन बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल होंगे। आरआर के द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक फ्रेंचाइजी कप्तानी में बदलाव करने पर विचार कर रही है। इसलिए टीम मैनेजमेंट ने रियान पराग को कप्तान के रूप में आजमाने का फैसला किया है।
इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर!
अभिषेक शर्मा बनाम जोफ्रा आर्चर
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का पिछले कुछ समय में बल्ला जमकर गरजा है। 20 ओवर के क्रिकेट में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। आईपीएल 2025 में भी वह इसी रवैये के साथ बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाले मैच में जोफ्रा आर्चर उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होंगे। 29 वर्षीय इंग्लिश तेज गेंदबाज के पास अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर कहर बरपाने की काबिलियत है। अभिषेक शर्मा को जल्द आउट कर वह राजस्थान को बड़ी सफलता दिलाने की कोशिश करेंगे।
हेनरिक क्लासेन बनाम महीश थीक्षाना
हेनरिक क्लासेन और महेश थीक्षाना के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने विभागों में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। दक्षिण अफ्रीकी के बल्लेबाज के पास सीमित ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। जबकि महेश तीक्षाना नई और पुरानी दोनों गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम हैं।
यशस्वी जायसवाल बनाम पैट कमिंस
SRH vs RR मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और सनराइजर्स हैदराबाद पैट कमिंस के बीच जंग हो सकती है। जहां एक तरह भारतीय खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेंगे, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का मकसद उन्हें जल्द से जल्द आउट करने का होगा।
SRH vs RR मैच में ऐसा रहेगा मौसम-पिच का हाल
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों के बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। इस मैदान पर स्पिनरों को भी काफी मदद मिल सकती है। वहीं, नजर डाली जाए मौसम पर तो रविवार को बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी और नमी 59 प्रतिशत होगी।
हैदराबाद-राजस्थान की संभावित प्लेइंग-XI
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के 18वें सीजन में इन 3 नए नियमों की हुई अचानक एंट्री, डबल हो गया टूर्नामेंट देखने का मजा
यह भी पढ़ें: इरफान पठान को IPL 2025 कमेंट्री पैनल से BCCI ने किया बाहर, कर रहे थे कुछ ऐसी हरकत, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Tagged:
pat cummins SRH vs RR Riyan Parag IPL 2025