IPL 2025 के 18वें सीजन में इन 3 नए नियमों की हुई अचानक एंट्री, डबल हो गया टूर्नामेंट देखने का मजा
Published - 22 Mar 2025, 09:48 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का बिगुल बज चुका है. 18वें सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. उससे पहले बीसीसीआई ने सभी कप्तानों के साथ 20 मार्च को मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने इस सीजन में लागू होने वाले नियमों के बारे में जानकारी सांझा की. इस बार आईपीएल में कुछ नए नियमों को जहां लागू किया गया है. जिनसे सभी कप्तानों को अवगत कराया. इस बीच कुए नए नियम ऐड किए तो कुछ प्रतिबंधित नियमों के फिर से लागू कर दिया है. आइए आपको आईपीएल 2025 में लागू होने वाले 3 बड़े नए नियमों से रूबरू कराते हैं.
1. गेंद से लार लगाने से हटा प्रतिबंध
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/22/k2GHnR8I8rLsgz74ZVzJ.jpg)
बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों को ध्यान रखते हुए IPL 2025 में गेंद पर पर लार लगाने की अनुमति फिर से दे दी है. बता दें भारत में कोरोना काल के दौरान लार को गेंद पर लगाने से प्रतिबंध कर दिया गया. लेकिन, इस नियम पर फिर से सहमति बनी और आईपीएल में इस नियम को फिर से बहाल कर दिया गया है. आईपीएल के में नियम के आने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लार से प्रतिबंध हटाए जाने पर विचार किया जा सकता है. ऐसे में अब तेज गेंदबाजों को स्विंग कराने में मदद मिलेगी.
2. इस शर्त के साथ दूसरी पारी में मिल सकेगी नई गेंद
क्रिकेट में टॉस काफी अहम रहता है. क्योंकि, टॉस जीतने वाली टीमें पहले बॉलिंग करना पसंद करती है. इससे पीछे वजह सिर्फ ओस पड़ती है. जिसकी वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किस हो जाता है. लेकिन, ड्यू को ध्यान में रखते हुए IPL 2025 में नए नियम लाया गया है. अगर, दूसरी पारी में 11वें ओवर के दौरान ओस प्रभाव दिखा रही है तो अपंयार नई गेंद थमा सकते हैं. हालांकि, कप्तान जबरन अंपायर से नई गेंद की मांग नहीं कर सकते है. यह फैसला मैदानी अंपायर के पास रहेगा कि उन्हें नई बॉल देनी या नहीं.
3. वाइड बॉल के लिए DRS का कर सकते हैं इस्तेमाल
इस लिस्ट में तीसरा नियम अहम है. क्योंकि,इंटरनेशनल क्रिकेट में देखा गया है कि अगर अंपायर ऑफ वाइड को वाइड करार नहीं देता है तो बल्लेबाज अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए DRS की मांग करता है. जिसके बाद थर्ड अंपायर अपना फैसला सुनाता है. अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी यह नियम फैंस को नजर आएंगा. नो बॉल के अलावा ऑफसाइड की वाइड के लिए भी खिलाड़ी निर्णय समीक्षा प्रणाली का उपयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: RCB के लिए मैच से पहले आई बुरी खबर, ईडन गार्डन में टूटा जीत का सपना, इस वजह से अब हार पक्की
Tagged:
bcci IPL 2025