RCB के लिए मैच से पहले आई बुरी खबर, ईडन गार्डन में टूटा जीत का सपना, इस वजह से अब हार पक्की

Published - 22 Mar 2025, 04:54 AM

rcb vs kkr ipl 2025 weather reports

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और डिफैंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से कुछ घंटों बाद ही होने वाला है। ये मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जाना है। लेकिन मैच से पहले ही आरसीबी के लिए बुरी खबर आई है। रजट पाटीदार जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने का सपना सजा रहे थे, लेकिन अब जो खबर आई है, वो आरसीबी के फैंस का दिल तोड़ सकती है। मैच शुरू होने से पहले ही टीम की हार की चर्चा होने लगी है। विराट कोहली की आरसीबी की दिल की धड़कनें इस खबर ने बढ़ा दी है।

इस वजह से टूट सकता है RCB की जीत का सपना

rcb vs kkr ipl 2025 weather reports (1)

केकेआर और आरसीबी (RCB) के बीच मुकाबले से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होनी है। लेकिन मैच से पहले ही मैदान पर खिलाड़ियों की जगह बारिश ने दस्तक दे दी है। कोलकाता के होम ग्राउंड से बारिश का जो वीडियो सामने आया है, उसने सभी की दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं। बताया जा रहा है कि बारिश मैच में भी खलल डाल सकती है। साथ ही मैच के वॉश आउट होने की भी बात कही जा रही है। अगर ऐसा होता है तो ये दोनों ही टीमों ने लिए घाटे का सौदा होगा, वहीं टूर्नामेंट के आगाज का सारा मजा भी किरकिरा हो जाएगा।

KKR को मिलेगा फायदा

ईडन गार्डन में अगर केकेआर और आरसीबी (RCB) के बीच रिकॉर्ड की बात करें, तो इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 8 मुकाबले कोलकाता ने अपने नाम किए हैं। जबकि 4 मैच में ही आरसीबी फतह हासिल कर सकी है। पिछले सीजन भी जब आरसीबी ईडन गार्डन में केकेआर के सामने आई, तो मैच शाहरुख खान की टीम ने मैच अपने नाम किया है। वहीं, आईपीएल 2023 और आईपीएल 2024 में दोनों टीमें 4 बार सामने आई हैं और चारों बार केकेआर को जीत मिली है। मैच अगर बारिश की वजह से रद्द होता है, तो दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिल जाएंगा।

क्या कहती है वेदर रिपोर्ट

आरसीबी (RCB) को ईडन गार्डन पर मैच 22 मार्च को खेलना है। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले को लेकर वेदर रिपोर्ट फैंस के उत्साह को फीका कर सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 मार्च को कोलकाता में बारिश की संभावना है। यहां पर ज्यादा से ज्यादा तापमान 29 डिग्री और कम से कम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं, मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ ही विजिबिलिटी 6 किमी रहने वाली है।

शाम के समय बारिश की संभावना 25 प्रतिशत बताई गई है और हवा 35 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। लेकिन अच्छी खबर ये है कि रात में बारिश की संभावना कम होकर 9 प्रतिशत ही रह जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि बारिश मैच में दखल दे सकती है, लेकिन मैच कुछ देर रुककर दोबारा शुरू हो सकता है।

ड्रेनेज का रोल हुआ अहम

मैच के दौरान अगर बारिश होती है, तो ड्रेनेज का काफी अहम रोल होगा। ईडन गार्डन के ड्रेनेज सिस्टम की बात करें, तो यहां पर ये सिस्टम काफी अच्‍छा है। थोड़ी देर बारिश के बाद ड्रेनेज के अच्छे होने की वजह से सिर्फ 30 मिनट बाद ही मैच को शुरू किया जा सकता है। साथ ही मैदान को बारिश के दौरान पूरा कवर भी किया जाता है, जिससे आउटफील्ड पर पानी जमा नहीं होता है। कोलकाता के मैदान का ड्रेनेज सिस्टम भारत के अन्य मैदान के काफी बेहतर बताया जाता है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- रहाणे IPL 2025 में रचेंगे इतिहास, पाटीदार के नाम दर्ज होगा ये खास रिकॉर्ड, KKR vs RCB मैच में बनने वाले हैं ये 8 बड़े रिकॉर्ड

Tagged:

RCB KKR VS RCB IPL 2025 eden gardens
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर