दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी के संन्यास नहीं लेने पर कसा तंज, बोले - "जब लोग पूछने लगे तो..."
Published - 06 Apr 2025, 01:49 PM

Table of Contents
MS Dhoni: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 रन की करारी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी पर काफी सवाल उठने लगे थे। जब धोनी मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय सोशल मीडिया पर धोनी के रिटायरमेंट की बातें पर काफी ट्रेंड कर रही थी और कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली के खिलाफ धोनी के आईपीएल करियर की आखिरी पारी हो सकती है, लेकिन अंत में ऐसा नहीं हुआ। वहीं, इसी बीच आरसीबी के बल्लेबाजी कोच और मेंटर दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास नहीं लेने पर तंज कैसा है और कहा कि जब लोग पूछने लगे तब संन्यास लेना सही है।
कार्तिक संन्यास पर तोड़ी चुप्पी
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 की समाप्ति के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था। 39 वर्षीय कार्तिक इसके बाद विदेशी लीग में जरूर खेलते दिखे थे, लेकिन वह आईपीएल में आरसीबी के बल्लेबाजी कोच और मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान कार्तिक ने आरसीबी के पॉडकास्ट बोल्ड एंड बियॉन्ड में कहा कि
''जब मुझे पता चला की मुझे इंडियन टीम के लिए पिक नहीं किया जा रहा है और तब मुझे यह समझ आ गया है कि अब बस हो गया है। हम हमेशा से भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहता था और अपना शत प्रतिशत देना चाहता था। हालांकि, आईपीएल 2024 से पहले मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा था, लेकिन जब मुझे इस बात का पता चला कि मुझे अब राष्ट्रीय टीम में दोबारा नहीं चुना जाएगा, लगा कि अब मेरी ट्रेनिंग भी उस तरह की नहीं होगी, जिस तरह से होगी चाहिए। मुझे यह भी लगता है कि आपको स्पोर्ट्स तभी छोड़नी चाहिए, जब लोग पूछे क्यों छोड़ रहे होंगे, ना की तब जब लोग यह सवाल पूछने लगे की कब छोड़ रहे हों।''
धोनी पर कसा कार्तिक ने तंज
दिनेश कार्तिक का यह बयान उस समय चर्चाओं में आया है, जब हर तर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की संन्यास की खबरें हर तरफ चल रही हैं। फैंस का मानना है कि कार्तिक ने यह कहकर एमएस धोनी पर तंज कसा है। मगर पूरे पॉडकास्ट के दौरान कार्तिक ने कही भी धोनी का जिक्र नहीं किया है। हालांकि, धोनी (MS Dhoni) कब संन्यास लेंगे इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने बयान से यह साफ कर दिया है कि धोनी कम से कम इस सीजन तो आईपीएल को अलविदा नहीं कहेंगे।
अभी और खेल सकता हूं-धोनी
जब सोशल मीडिया पर धोनी (MS Dhoni) के भविष्य को लेकर कयास लगाए जा रहे थे उसी समय धोनी ने राज शमनी के साथ एक पॉडकास्ट में संन्यास की सभी अफवाहों को हवा कर दिया। धोनी ने यह साफ कर दिया है कि वह मौजूदा सीजन के अंत में संन्यास की घोषणा नहीं करेंगे। इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद वह अपने शरीर को 10 महीने का समय देना चाहते हैं, जिसे वह आगे खेलने पर विचार कर सकें। धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि अगर उनको लगता है कि उनका शरीर अगले सीजन तक उनका साथ देता है तो वह जरूर खेलेंगे। जब अगला सीजन आएगा उस समय मैं 44 का हो जाऊंगा, इस लिए मेरे पर इसपर विचार करने का पर्याप्त समय है।
Tagged:
IPL 2025 Dinesh Karthik MS Dhoni