MI vs RCB Preview: बिखरी-बिखरी मुंबई इंडियंस के सामने RCB की तगड़ी चुनौती, बुमराह-तिलक पर सवाल, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही है। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी चार में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए अपने पिछले मैच में भी एमआई ने हार का मुंह देखा।...

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
MI vs RCB

MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही है। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी चार में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए अपने पिछले मैच में भी एमआई ने हार का मुंह देखा। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीजन की पहली शिकस्त झेली। लिहाजा,, अब दोनों टीमों का लक्ष्य सोमवार को होने वाली इस भिड़ंत (MI vs RCB) को अपने नाम कर जीत की पटरी पर लौटना होगा। इससे पहले मैच आइए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में…

जीत की पटरी में लौटना चाहेगी RCB

 virat kohli (28)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2025 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया था। बैक टू बैक दो मुकाबले जीतकर रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम अपना दबदबा बनाने में सफल रही। हालांकि, पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों शिकस्त झेलने की वजह से आरसीबी लय से भटक गई है। फॉर्म हासिल करने के लिए बेंगलोर किसी भी कीमत पर मुंबई (MI vs RCB) को हार का स्वाद चखाना चाहेगी। उम्मीद की जा रही है कि इसके लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है। रसिख सलाम की जगह स्वप्निल सिंह को मौके दिए जाने की संभावना है। 

मुंबई इंडियंस को होगी जीत की तलाश 

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बाद उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। 4 अप्रैल को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसको हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  की टीम ने 12 रन से गंवा दिया। ऐसे में अब एमआई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) को रौंदकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। इससे पहले मुंबई के लिए खुशखबरी सामने आई है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो गई है। लेकिन वह अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। 

इन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है भिड़ंत 

रोहित शर्मा बनाम जोस हेजलवुड 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक शानदार रहा है। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पवारप्ले में पवेलीयन का रास्ता दिखाकर वह आरसीबी की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे। इस दौरान दोनों के बीच कांटे की टक्कर भी देखने को मिल सकती है। 

सूर्यकुमार यादव बनाम क्रुणाल पंड्या 

मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव स्पिनर्स के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। स्पिन गेंदबाजों के सामने उनका बल्ला जमकर आग उगलता है। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या अपनी विकेट टू विकेट गेंदबाजी से उनके लिए मुश्किलों खड़ी करना चाहेंगे। 

विराट कोहली बनाम ट्रेंट बोल्ट  

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और ट्रेंट बोल्ट के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकते हैं। दोनों गेंदबाज अपने-अपने विभाग में कहर बरपाने में माहिर हैं। जहां किंग कोहली बल्लेबाजी से टीम को दमदार शुरुआत करने की कोशिश करेंगे, वहीं ट्रेंट बोल्ट का लक्ष्य उन्हें जल्द आउट कर पवेलीयन वापिस भेजने का होगा। 

MI vs RCB मैच में कैसा रहेगा पिच-मौसम का मिजाज 

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच भिड़ंत वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इस मैदान की पिच अमूमन बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मुकाबले में यहां मुंबई के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। महज 116 रन के स्कोर पर ही हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने गत चैंपियन टीम की पारी को समेट दिया। इस दौरान अश्विनी कुमार ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा और तीन ओवर में 24 रन खर्च कर चार विकेट झटकी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर वानखेडे में गेंदबाज धमाल मचा सकते हैं। हालांकि, यहां बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना आसान होता है। बात की जाए मौसम की तो सोमवार को मुंबई में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 

 मुंबई-बैंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

यह भी पढ़ें: केएल राहुल का फॉर्म में कैसे हुआ कमबैक, द्रविड़-गंभीर नहीं बल्कि इस कोच को विकेटकीपर ने दिया श्रेय, की खूब तारीफ

यह भी पढ़ें: IPL 2025 की वजह से इन 2 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री होगी बैन, वापसी पाने के लिए जीवनभर तरसते आएंगे नजर

MI vs RCB IPL 2025 Virat Kohli hardik pandya