IPL 2025 की वजह से इन 2 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री होगी बैन, वापसी पाने के लिए जीवनभर तरसते आएंगे नजर
Published - 06 Apr 2025, 10:37 AM

भारत में इस समय आईपीएल (IPL 2025) की धूम है। लीग में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला है। कई चेहरे तो पहली बार लीग में शामिल हुए और शानदार प्रदर्शन से सभी की निगाहों पर में भी चढ़ गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीम (Team India) के उन दो खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए ये आईपीएल सीजन भारतीय टीम में वापसी के लिहाज से बेहद खास था, लेकिन अब लगातार खराब प्रदर्शन ये उम्मीद खोते जा रहे हैं। हालात को देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि इनकी टीम इंडिया में एंट्री शायद हमेशा के लिए बंद हो जाएगी।
IPL 2025 की वजह से मुश्किल है Team India में ईशान किशन की वापसी!
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। बल्लेबाज को अनुशासनहीनता की वजह से टीम से बाहर किया गया था। हालांकि, उनके साथ ही टीम से बाहर हुए श्रेयस दमदार वापसी कर चुके हैं। लेकिन ईशान की वापसी की राह कठिन नजर आ रही है। इसका कारण है उनकी अनियमित बल्लेबाजी। टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद भी हुनरमंद क्रिकेटर के बल्ले से कोई खास रन नहीं निकले थे। घेरलू सीजन में भी वो अनियमित बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में रहे थे। जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया था।
हालांकि, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के अपने पहले मैच में ही बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ स्टाइल में शतक जड़ दिया था। इसे उनके आलोचना के लिए जवाब माना जा रहा था। लेकिन एक बार फिर ईशान का बल्ला जंग पकड़ता दिख रहा है। उन्होंने अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लेकिन इसके बात के मैच में वो जीरो पर ही आउट हो गए। फिर बाकी के दोनों मैच में वो दो-दो रनों के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए। बीसीसीआई जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर सकती है। ऐसे में ईशान की इस बार वापसी कठिन दिख रही है।
टीम इंडिया के बाद अब IPL 2025 में भी फ्लॉप चल रहा पंत का प्रदर्शन
भारतीय टीम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन समय अपने करियर के अभी तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पंत को टीम इंडिया (Team India) में लगातार मौके मिले, लेकिन खिलाड़ी उन्हें भुना नहीं सके। जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वॉड में तो जगह मिली, लेकिन वो प्लेइंग-11 में स्थान नहीं बना सके।
अब बल्लेबाज का आईपीएल में भी फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। 27 करोड़ की कीमत के साथ वो इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें कप्तानी सौंपी। लेकिन पंत के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है, जोकि टीम के लिए मुश्किल का सबब बनता जा रहा है। बल्लेबाज के आईपीएल (IPL 2025) के अभी तक के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो 4 मैचों में 19 रन बनाए हैं। जिसमें अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी दिल्ली के खिलाफ वो जीरों पर आउट हो गए थे। फिर बाकी के तीन मैचों में बल्लेबाज ने 15, 2 और 2 रन बनाए थे।
ये भी पढे़ं- "वो सोना है सोना...", ऋषभ पंत को लेकर अचानक इस भारतीय दिग्गज के बदले सुर, तारीफ करते हुए बताया खरा सोना
Tagged:
team india ISHAN KISHAN rishabh pant IPL 2025