"वो सोना है सोना...", ऋषभ पंत को लेकर अचानक इस भारतीय दिग्गज के बदले सुर, तारीफ करते हुए बताया खरा सोना
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उन्होंने अब तक चार मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। सभी में निजी स्कोर बनाकर पवेलियन लौटे हैं।
Rishabh Pant : आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उन्होंने अब तक चार मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। सभी में निजी स्कोर बनाकर पवेलियन लौटे हैं। उन्हें एलएसजी ने 27 करोड़ में खरीदा है,जो आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी रकम है। लेकिन उनके अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वे चार मैचों में सिर्फ 19 रन ही बना पाए हैं। इस प्रदर्शन एक भारतीय खिलाड़ी ने पंत की तारीफ में कसीदे पढ़ डाले है...?
Rishabh Pant को लेकर दिग्गज ने पढ़े कसीदे
दरअसल सुनील गावस्कर का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भले ही बल्ले से रन नहीं बना पा रहे हों। लेकिन उनकी कप्तानी बिल्कुल शुद्ध सोना है। उन्होंने कहा-
"भले ही ऋषभ पंत अभी रन नहीं बना पा रहे हों, लेकिन कप्तान के तौर पर वे अब भी बेहतरीन कप्तान हैं। लगता है, वह सोने के बराबर है।"
गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Rishabh Pant को लेकर दिया था भड़काऊ बयान
मालूम हो कि सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा बयान दिया था। क्योंकि उस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत को बेवकूफ बेवकूफ बेवकूफ कहा था। उसकी वजह पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेवकूफी भरा शॉर्ट था। लेकिन अब गावस्कर ने फिर से पंत को लेकर बयान दिया है। हालांकि, इस बार उन्होंने पंत की तारीफ की है
Rishabh Pant की टीम ने अभी तक IPL 2025 सीजन में जीते सिर्फ 2 मैच
बात करें तो ऋषभ पंत ने चार मैचों में सिर्फ 19 रन बनाए। लेकिन हालांकि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, लेकिन उनकी टीम ने पिछले चार मैचों में से दो में जीत दर्ज की है। इसके बावजूद उनकी टीम की गेंदबाजी दूसरों के मुकाबले काफी कमजोर है। लेकिन इन सबके बावजूद पंत की टीम ने चार में से दो मैच जीते हैं। इस दौरान उसने करीबी मुकाबले भी जीते हैं।
ऐसा रहा है विकेटकीपर खिलाड़ी का प्रदर्शन
अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 115 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 147 की स्ट्राइक रेट से 3,303 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 128 रन रहा है। उन्होंने 296 चौके और 155 छक्के भी लगाए हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने 23 बार स्टंपिंग भी की है। उन्होंने 78 कैच पकड़े हैं