जीत के बाद ऋषभ पंत पर गिरी गाज, BCCI ने लिया कप्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन, IPL 2025 के बीच LSG पर आई आफत

Rishabh Pant: लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। लेकिन, इस जीत के बाद ही कप्तान ऋषभ पंत के खिलाफ BCCI ने बड़ा एक्शन लेते हुए एलएसजी को झटका दिया है....।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Rishabh Pant,  Mumbai Indians , Lucknow Supergiants,Indian Premier League 2025

Rishabh Pant: लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। लखनऊ के 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 5 विकेट पर 191 रन बनाने में सफल रही। नाटकीय मुकाबले में तिलक वर्मा का रिटायर्ड हर्ट होना चर्चा का विषय बन गया। हालांकि जीत के बाद BCCI ने लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत पर बड़ी कार्रवाई की। बोर्ड ने खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला

Rishabh Pant पर चला बीसीसीआई का हंटर

Rishabh Pant IPL 2025

लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर तय समय में ओवर पूरे न करने पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। BCCI ने यह कार्रवाई स्लो ओवर रेट नियम के तहत की है। वहीं स्पिनर दिग्वेश राठी को भी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भरना होगा। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में नोटबुक सेलिब्रेशन किया और अब उन्हें जुर्माने की राशि का 50 प्रतिशत भरने को कहा गया है। इसके अलावा उनके खाते में दो डिमेरिट पॉइंट भी हैं।

Rishabh Pant की टीम समय पर पूरे 20 ओवर नहीं फेंक पाई

ऋषभ पंत की बात करें तो MI के खिलाफ दूसरी पारी में LSG ने 20 ओवर का कोटा पूरा करने में तय समय से ज्यादा समय लिया। LSG समय से पीछे चल रही थी और MI के आखिरी ओवर के लिए उन्हे 30 गज के घेरे के अंदर एक अतिरिक्त फील्डर बुलाना पड़ा। LSG को 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ चार खिलाड़ियों को उतारने की अनुमति थी। वह ऐसा करने में विफल रही, जिसके लिए कप्तान के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऋषभ

मुंबई के खिलाफ भी पंत का खेल खराब रहा

अगर मैच की बात करें तो ओपनर मिशेल मार्श (60) और एडेन मार्करम (53) आउट हो गए। आयुष बदोनी (30) और डेविड मिलर (27) को छोड़कर किसी और ने उनका साथ नहीं दिया। ऋषभ पंत फिर से विफल रहे। फिर भी लखनऊ 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 191 रन ही बना सकी। नतीजतन लखनऊ ने 12 रन से मैच जीत लिया। 

ये भी पढ़िए:   24 घंटे में रिटायर्ड हर्ट का आया दूसरा मामला, तिलक वर्मा के बाद चपेट में आए इमाम उल हक, इस वजह से हुए मैदान से बाहर

LSG vs MI rishabh pant Mumbai Indians IPL 2025