केएल राहुल का फॉर्म में कैसे हुआ कमबैक, द्रविड़-गंभीर नहीं बल्कि इस कोच को विकेटकीपर ने दिया श्रेय, की खूब तारीफ
Published - 06 Apr 2025, 10:11 AM

KL Rahul: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 17 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का चेन्नई सुपर किंग्स से सामना हुआ. इस मुकाबले में दिल्ली की यंग टीम ने धोनी की टीम को उन्ही के घर में 50 रनों से चारों खाने चित्त कर दिया. डीसी की इस जीत के हीरों के केएल राहुल (KL Rahul) रहें, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड सेभी सम्मानित किया गया. पोस्ट मैच के बाद केएल राहुल ने एक चौकाने वाला खुलासा किया. पिछला सीजन उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा. लेकिन, उनकी मेहनत रंग लाई है. जिसके लिए उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी का शुक्रिया अदा किया. आइए आपको कौन है वो खिलाड़ी ?
KL Rahul ने इस दिग्गज को जताया आभार
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/06/UaMbqtmHJTmBTaPpXmAr.jpg)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अच्छी लय मे दिख रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में दिल्ली के लिए दूसरे मैच में अपने आक्रमाक तेवर दिखाए. हालांकि, उससे पहले उनके लिए कुछ समय काफी चुनौतियों से भरा रहा. पिछले साल आईपीएल में धीमी बल्लेबाजी के आरोप लगे. संजीव गोयनका ने LSG से बाहर कर दिया. इंटरनेशन क्रिकेट में बुरा दौर आया और टीम से ड्रॉप किए जाने की मांग उठी.
टीम मैनेजमेंट ने अपने सीनियर खिलाड़ी को बैक किया. इस दौरान नए कोचिंग स्टॉप ने प्लेयर्स के साथ काफी मेहनत की. वहीं केएल राहुल ने चेन्नई के खिलाफ 77 रनों की पारी खेलने के बाद सहायक कोच का शुक्रिया अदा किया. उन्होंनो पोस्ट मैच के दौरान कहा कहा,
"अभिषेक नायर को बहुत-बहुत धन्यवाद, मैंने उनके साथ बहुत काम किया है, जब से वे भारतीय टीम में आए हैं - हम घंटों मेरे साथ बात करते हैं कि मैं सफेद गेंद का खेल कैसे बेहतर कर सकता हूं - हमने बॉम्बे में घंटों काम किया है."
''आईपीएल में जो टीम ज्यादा चौके-छक्के मारेगी, वो जीतेगी''- केएल राहुल
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) पारी की शुरुआत करते हुए दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 51 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 गगनचुबी छक्के भी लगाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 150 के पार का रहा. उनकी इस पारी की वजह से दिल्ली ने 25 रनों सी सीएसके को हरा दिया. वहीं मैच के दौरान राहुल मैच जीत जीतने का फंडा पूछा गया तो उन्होंने सीधे और सरल शब्दों में कहा,
''कहीं न कहीं मैं बाउंड्री और छक्के मारने का मजा खो बैठा था. मैं गेम को बहुत गहराई तक ले जाना चाहता था और वही सोच मेरे दिमाग में बैठ गई थी. लेकिन अब मैंने महसूस किया है कि मुझे फिर से वही मजा लेना है. क्रिकेट बदल चुका है, खासकर T20 क्रिकेट अब सिर्फ बाउंड्री और छक्कों का खेल है. जो टीम ज्यादा बाउंड्री-छक्के मारेगी, वही जीतेगी.''
यह भी पढ़े: टीम इंडिया के आया राम गया राम बनकर रह गया ये खूंखार खिलाड़ी, अर्श से फर्श पर आ गया करियर
Tagged:
Abhishek Nayar CSK vs DC IPL 2025 kl rahul