टीम इंडिया के आया राम गया राम बनकर रह गया ये खूंखार खिलाड़ी, अर्श से फर्श पर आ गया करियर
एक युवा खिलाड़ी पर चयनकर्ताओं ने भरोसा दिखाया और टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका दिया. लेकिन, ये खिलाड़ी टीम में परमानेंट अपनी जगह नहीं बना पा रहा है. 1 या 2 मैच के बाद बाहर हो जाता है जिसके चलते भविष्य में मुश्किल बढ़ सकती है...
टीम इंडिया के आया राम गया राम बनकर रह गया ये खूंखार खिलाड़ी, अर्श से फर्श पर आ गया करियर Photograph: (Google Images)
Team India: भारत को एक बढ़कर एक खिलाड़ी मिले हैं. जिन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए टीम इंडिया में स्थाई रूप से जगह बना लगी है. लेकिन, कुछ बदकिस्मत खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें चांस तो मिला मगर वह उन को मौको भुना नहीं सके. वहीं पिछले साल एक युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला. लेकिन, यह होनहार खिलाड़ी आया राम गया राम बनकर रह गया. 3 मैचों के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ये है बड़ी वजह
Team India का ये खिलाड़ी 3 मैचों के बाद हुआ गायब !
Team India के ये खिलाड़ी3 मैचों के बाद हुआ गायब ! Photograph: ( Google Image )
पिछले साल टीम इंडिया (Team India) में कई खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत के दम इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. इस लिस्ट में अपनी रफ्तार से कहर तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) पर भी चयनकर्ताओं ने भरोसा दिखाया. उन्हें पिछसे साल 6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला.
इस दौरान यादव ने अपने प्रदर्शन के काफी प्रभावित किया. उन्हें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3 मैचों में खेलने का मौका मिला. उस दौरान मयंक ने 4 विकेट अपने नाम किए. लेकिन, इंडरी के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. इन दिनों वह कहां किसी को कुछ मालूम नहीं है. मयंक यादव जितनी तेजी से आए थे उतनी तेजी से टीम से उनकी विदाई हो गई है. ऐसे में यह देखना होता कि उनकी वापसी टीम में कब होती है.
इंजरी के चलते Team India में करियर शुरू होने से पहले हो सकता है खत्म?
मयंक यादव (Mayank Yadav) 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग करने लिए जाने जाते हैं. तेज गेंजबाजों की समस्या यह रहती है कि उनके चोटिल होने का घतरा ज्यादा अधिक होता है. लेकिन. मयंक अभी 22 साल के हैं उन्हें अपना करियर लंबा चलाना है तो इंजरी पर काबू पाना होगा.
क्योंकि, उनका करियर अभी सही ढंग से शुरु भी नहीं हुआ और उन्हें म इंडिया के लिए लंबा खेलना है तो अपने आप को फिट रखना होता. बता दें कि पीठ की चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं खेल पाए थे. आईपीएल 2025 में शुरुआत मैचों में उनकी वापसी नहीं हो सकती है. पिछले साल उन्होंने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी. .
Team India के लिए 3 टी20 मैचों में कुछ ऐसा रहा है मयंक यादव का करियर
इंटरनेशनल क्रिकेट में मयंक यादव (Mayank Yadav) ने भारत के लिए 3 टी20 मैच खेले हैं.इस दौरान 3 पारियों में उन्होंने 20.75 की औसत और 6.91 की इकॉनमी से 4 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि 2/32 उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा, वहीं आईपीएल में लखनऊ के 4 मैच खेले हैं. इस दौरान शानदार बॉलिंग करते हुए 7 विकेट अपने खात मे जोड़े