विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अपनी दोस्ती पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कही ऐसी बात, दोनों के फैंस हो जाएंगे खुश

भारतीय टीम के दो दिग्गज सितारे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा जब मैदान पर हों, तो फैंस को रो-को मूमेंट मिल जाता है। अब आईपीएल में दिग्गज एक दूसरे के खिलाफ दिखाई देंगे। इस पर भी विराट ने हिटमैन संग दोस्ती को लेकर दिल छू जाने वाली बात कह दी है।

author-image
CA Content Writer
New Update
virat kohli on friendship with rohit sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के लेजेंड बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) जब मैदान पर साथ हों, तो फैंस को रो-को का ये मूमेंट काफी पसंद आता है। दोनों की दोस्ती हाल-फिलहाल में और भी खास होती दिखाई दी है। अब आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन बीच आईपीएल सीजन किंग कोहली ने हिटमैन से अपनी सालों की दोस्ती को लेकर कई बड़ी बातें कह दी हैं। विराट कोहली की बात को सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। विराट कोहली का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Virat Kohli ने रोहित संग दोस्ती को लेकर क्या कहा?

virat kohli on friendship with rohit sharma (1)

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ रिटायरमेंट ली थी। दोनों खिलाड़ी टीम के विश्व विजेता बनने के बाद टी-20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं। हिटमैन और किंग कोहली की जोड़ी अब वनडे और टेस्ट में दिखाई देती है। लेकिन आरसीबी के साथ आईपीएल खेलते हुए विराट कोहली ने अपने और रोहित शर्मा के बॉन्ड पर बात की और इस बेहद खास बताया। विराट ने कहा कि इतने सालों से साथ में खेलते हुए ये रिश्ता खास बन गया है। टीम कॉम्बिनेशन से लेकर लीडरशिप के फैसलों पर अक्सर हम बात करते हैं और आखिर में फैसले पर एक-साथ ही होते हैं। विराट कोहली की बात सुनकर रो-को के फैंस काफी खुश हैं।

Virat Kohli बोले 'मैं बहुत आभारी हूं'

रोहित शर्मा के साथ खेलने और टीम के तौर पर जिए खास पलों पर भी विराट कोहली ने बात की और कहा कि जो भी यादें दोनों क्रिकेट के मैदान पर बनीं, वो उनके आभारी हैं। हम दोनों ने साथ में मिलकर टीम को लीड किया है। विराट कोहली की ये बात सुनकर फैंस काफी खुश हैं। विराट कोहली ने आरसीबी के एक वीडियो में कहा कि

 “हमने एकसाथ बहुत समय तक भारत के लिए खेला है और इसका हमें बहुत आनंद मिला है। जो यादें हमने साथ में बनाई हैं, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और हमें खुशी है कि हम ऐसा करते आ रहे हैं। टीम को लेकर हमारे बीच हमेशा बातचीत होती रहती थी और हमने एक-दूसरे के साथ मिलकर टीम को लीड किया है।”

कैसा रहा Virat Kohli का अभी तक का प्रदर्शन

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही हाफ सेंचुरी लगा दी थी। बल्लेबाज ने डिफैंडिंग चैंपियन केकेआर के खिलाफ 59 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन इसके बाद वो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 31 रन और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 रनों की पारी खेली है। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होना है। जहां पर एक बार फिर से फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर दिखाई देंगे। हालांकि, हिटमैट के खेलने पर अभी संशय है। 

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- ''गरीबों को थोड़े दिन तो...'', वीरेंद्र सहवाग ने सरेआम RCB का उड़ाया मजाक, इस बात से विराट कोहली का खौल जाएगा खून

team india IPL 2025 Rohit Sharma Virat Kohli