RCB के खिलाफ जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? आ गया चौंकाने वाला अपडेट

Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस का इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद उसको कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, अब हार्दिक पांड्या एंड कंपनी का सामना रॉयल...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
jasprit bumrah

Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस का इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद उसको कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, अब हार्दिक पांड्या एंड कंपनी का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। लेकिन इससे पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं? अनफ़िट होने की वजह से उन्हें कुछ महीनों के क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी थी। अब उनकी वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है।

RCB के खिलाफ जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं?

Jasprit Bumrah

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 20वां मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए मुंबई इंडियंस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से भिड़ंत होगी। दोनों टीमें अपने पिछले मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतरेंगी। लेकिन इससे पहले फैंस के दिलों में सवाल यह उठ रहा है कि क्या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) MI vs RCB मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं? हालांकि, उन्हें फिट होकर टीम में वापसी करनी है, लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं, अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है। 

वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट 

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) MI vs RCB मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। अपनी खूंखार गेंदबाजी से वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। उनकी वापसी एमआई के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है। दरअसल, इंजरी से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया था। आईपीएल 2025 में भी वह इसी लय के साथ उतरना चाहेंगे। 

विराट कोहली के लिए बन सकते हैं काल 

आईपीएल के मंच पर जब भी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का आमना—सामना हुआ, तब दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली है। हालांकि, इस दौरान जस्सी किंग कोहली (Virat Kohli) पर हावी होते नजर आए हैं। आईपीएल में उन्होंने विराट कोहली को पांच बार अपना शिकार बनाया है। इस दौरान दो बार कैच, दो बार एलबीडब्ल्यू और एक बाद कॉट एंड बोल्ड किया है। लिहाजा, MI vs RCB मैच में भी जसप्रीत बुमराह उन पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। 

यह भी पढ़ें: MI vs RCB: विराट कोहली- रोहित शर्मा मचाएंगे कहर, या बोल्ट-भुवनेश्वर करेंगे सफाया, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच गुजरात के कप्तान ने रचाई शादी, जानिए कौन है दुल्हन

Virat Kohli IPL 2025 jasprit bumrah