IPL 2025 के बीच गुजरात के कप्तान ने रचाई शादी, जानिए कौन है दुल्हन

Published - 06 Apr 2025, 11:27 AM

Ashleigh Gardner Wedding with Partner Monica Steals (2)

क्रिकेट जगत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की धूम है। लेकिन इसी बीच गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। टीम की कप्तान ने अपनी लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप के बाद शादी कर ली है। कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी शादी की अनाउंसमेंट की है। महिला क्रिकेटर को दुल्हन बना देख उनके फैंस भी काफी खुश है। क्रिकेटर को शादी की खूब बधाईयां मिल रही है और साथ ही उनके उदाहरण सेट करने की काफी तारीफ भी हो रही है।

Gujarat Giants की कप्तान ने रचाई शादी

Ashleigh Gardner Wedding with Partner Monica Steals (1)

आईपीएल 2025 के बीच गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) फ्रैंचाइजी के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। डब्ल्यूपीएल में गुजरात टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर ने अपने लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप को शादी का नाम दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला क्रिकेटर ने गर्लफ्रेंड मोनिका राइट से शादी कर ली है। कपल ने बेहद रोमांटिक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को सभी के सामने रखा। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है।

Gujarat Giants की क्रिकेटर को मिल रही खूब बधाई

ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम की दिग्गज खिलाड़ी और गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर को शादी की खूब बधाइयां मिल रही हैं। उन्होंने शादी की फोटो के कैप्शन में लिखा था मिसेज एंड मिसेज गार्डनर। जिसे भी काफी सराहना मिल रही है। उनकी शादी के मौके पर क्रिकेट जगत की हस्तियां भी मौजूद थीं। जिसमें किम गर्थ, बल्लेबाज एलिस विलानी,फोबे लिचफील्ड और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली भी शामिल थी। एश्ले गार्डनर द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाने को एक उदाहरण की तरह भी देखा जा रहा है।

कैसा रहा है एश्ले गार्डनर का करियर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्ले गार्डनर विश्व की जानी-मानी क्रिकेटर है। वो महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की कप्तान हैं। उनकी लीडरशिप मेंटीम ने पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी से जलवा बिखेरते हुए स्टार क्रिकेटर ने 9 मैचों में 243 रन बनाए। बल्ले के साथ-साथ उन्होंने गेंदबाजी से भी कमाल किया और 8 विकेट चटकाए। वहीं, उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 7 टेस्ट, 77 ODI और 96 टी20 मैच खेला है। इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टार ऑलराउंडर ने 3000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 207 विकेट भी लिए हैं।

देखें पोस्ट-

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के दौरान गुजरात टाइटंस पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी ने दिया धोखा, सिर्फ 2 मैच खेलकर लौटा स्वदेश

Tagged:

IPL 2025 Ashleigh Gardner Gujarat Giants
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.