MI vs RCB: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का सफर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में निराशाजनक रहा है। जहां से एमआई ने अपना पिछला सीजन समाप्त किया था ठीक उसी जगह से इस सीजन की शुरुआत की है। पांच बार की आईपीएल विजेता एमआई ने चार मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है और तीन में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, इसके उलट आरसीबी रजत पाटीदार की कप्तानी में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। आरसीबी तीन मैच में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसके बाद एमआई और आरसीबी (MI vs RCB) के बीच यह महा मुकाबला देखने में काफी मजा आने वाला है। वहीं, इस दौरान शीर्ष तीन खिलाड़ियों के बीच भी गेंद और बल्ले का मुकाबला देखने लायक होगा।
विराट बनाम बोल्ट/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/06/fe7JR42FkWz8JMTNSOpu.jpg)
विराट कोहली का प्रदर्शन इस सीजन मिला-जुला रहा है। पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद कोहली इसके बाद दो मैचों में बल्ले से अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं, जिसके बाद आरसीबी (MI vs RCB) के फैंस को उम्मीद होगी कि कोहली का बल्ला मुंबई के सामने ढेर सारे रन बनाएगा, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी मुसीबत अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट होंगे, जो उन्हें कई मौकों पर परेशान कर चुके हैं। बोल्ट ने कोहली को कुल 63 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने सात चौंकों और चार छक्कों की मदद से 74 रन बनाए हैं। इस दौरान बोल्ट ने एक बार कोहली को आउट किया है। कोहली बनाम बोल्ट का यह महा मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा।
रोहित की भुवी से टक्कर
मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म एमआई टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। यह अनुभवी बल्लेबाज आईपीएल 2025 (MI vs RCB) में एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहा है। हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि रोहित आरसीबी के खिलाफ रन जरूर बनाएंगे, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या भुवनेश्वर कुमार हो सकते हैं, जिन्होंने उन्हें एक बार आउट किया है। भुवनेश्वर कुमार ने रोहित शर्मा को कुल 64 गेंदें डाली हैं, जिसमें पूर्व कप्तान ने 85 रन बनाए हैं। वहीं, इस दौरान भुवी ने 27 गेंदें डॉट फेंकी हैं। भले ही भुवी ने रोहित को सिर्फ एक बार अपना शिकार बनाया है, लेकिन वह लगातार अपनी स्विंग गेंदबाजी से उनपर दबाव बनाते रहते हैं, जिसका फायदा अन्य गेंदबाजों को मिलता रहता है।
दीपक के सामने साल्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और मुंबई इंडियंस के अनुभवी तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बीच गेंद और बल्ले की प्रतियोगिता देखना काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दीपक ने साल्ट को आईपीएल (MI vs RCB) इतिहास में कुल 9 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें साल्ट सिर्फ 7 रन ही बना सके हैं और खास बात यह है कि दो बार साल्ट का शिकार दीपर चाहर ने किया है। अब एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर चाहेंगे कि दीपर चाहर आरसीबी (MI vs RCB) के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को सस्ते में पवेलियन भेज टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाए।
ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या की मुंबई या रजत पाटीदार की RCB, किसका पलड़ा है हेड टू हेड में भारी, देखिए कल कौन मार सकता है बाजी
ये भी पढ़ें- RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-XI आई सामने, तिलक वर्मा को इस धाकड़ बल्लेबाज ने किया रिप्लेस, बुमराह पर बड़ा अपडेट