MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 20वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि जहां पिछले मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था, तो मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है। एमआई को पिछले चार मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है जो कि इसी मैदान पर आई थी। अब एक बार फिर मुंबई अपने घरेलू मैदान लौट आई है। वहीं, इस मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड में कौन आगे और कौन सी टीम पीछे है।
हेड टू हेड में मुंबई की पलड़ा भारी
पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) ने इस प्रतियोगिता में आरसीबी के ऊपर शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा है। आईपीएल इतिहास में दोनों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 19 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं तो 14 बार आरसीबी ने बाजी बारी है। इससे पहले आईपीएल 2025 में दोनों के बीच एकमात्र मैच खेला गया था, जिसमें एमआई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, पिछले पांच मैचों की बात करें तो यहां पलड़ा आरसीबी का भारी है क्योंकि उन्होंने पांच में से तीन मैच जीते हैं तो सिर्फ दो मुकाबले हारे हैं। वहीं, अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है और किसको निराशा हाथ लगती है।
वानखेड़े में मुंबई खतरनाक
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) ने वानखेड़े में पहला मैच गत केकेआर के विरुद्ध खेला था, जिसमें उन्होंने धमाकेदार जीत हासिल की थी। पहले गेंदबाजी में उन्होंने केकेआर को 116 रन पर समेट दिया और फिर आसानी से 117 रनों का लक्ष्य हासिल करके दो अंक अर्जित कर लिए। वहीं, इस मैदान पर आरसीबी के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी नहीं बल्कि एकतरफा है। दोनों टीमों के बीच यहां पर कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें 8 बार मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) विजयी रहा है, तो सिर्फ तीन बार आरसीबी को इस मैदान पर विजय मिली है। एमआई अपने घर में क्या कारनामा कर सकती है वह इस सीजन केकेआर के खिलाफ पहले ही दिखा चुकी है, जिसके बाद आरसीबी इस टीम को वानखेड़े में कतई हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।