New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/06/cJuWb8T6pTAlGe2XP9HP.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
MMI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 20 में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुंबई के वानखेडे में होगा। सोमवार को खेले जाने वाले इस मैच को दोनों ही टीमें जीतना चाहेगी, जिसका कारण पिछले मुकाबले में मिली शिकस्त है। दरअसल, आरसीबी को उसी के गढ़ में गुजरात टाइटंस ने एकतरफा तरीके से हराया था, तो मुंबई इंडियंस भी अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला गंवाना पड़ा था। नई जगह और नई टीम के सामने एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या प्लेइंग इलेवन (MI Playing XI) में कुछ बदलाव कर सकते हैं, जबकि टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी की भी मैदान पर वापसी हो रही है।
काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उन्होंने टीम के साथ जुड़कर गेंदबाजी अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। मगर आरसीबी के खिलाफ बुमराह इस सीजन का पहला मैच नहीं खेलेंगे, बल्कि वह दिल्ली के खिलाफ 13 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच में वापसी कर सकते हैं। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि चोट के चलते LSG के खिलाफ मुकाबला मिस करने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी प्लेइंग इलेवन (MI vs RCB) में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास रहा भी नहीं है। इस दिग्गज ने एमआई के लिए इस सीजन शून्य, 8 और 13 का स्कोर बनाया है, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी के खिलाफ रोहित क्या कमाल दिखाने में सफल रहते हैं।
इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है। मुंबई ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें एक में जीत और बाकी तीन में सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है। खास बात यह है कि मुंबई ने दो मैच लक्ष्य का पीछा करते गंवाए हैं, जिसमें हार का अंतर सिर्फ 12 और 36 का रहा है। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए भी यह टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 155 रन ही बनाने में कामयाब रही थी। यानी साफ है कि सितारों से सजी इस टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन इस सीजन बेहद साधारण रहा है। सूर्यकुमार यादव को छोड़ अब तक कोई बल्लेबाज 100 रनों का आंकड़ा भी इस सीजन पार नहीं कर पाया है।
रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेस सैंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, ट्रेंट बोल्ट और विग्रेश पुथुर।
इम्पैक्ट प्लेयर: तिलक वर्मा।
ये भी पढ़ें- केएल राहुल का फॉर्म में कैसे हुआ कमबैक, द्रविड़-गंभीर नहीं बल्कि इस कोच को विकेटकीपर ने दिया श्रेय, की खूब तारीफ