''प्रदर्शन में जीरो, लड़ने में हीरो'', फैंस को मारने पर उतारू हुए खुशदिल शाह पर फूटा अहमद शहजाद का गुस्सा, कही चुभने वाली बात
Published - 06 Apr 2025, 10:40 AM | Updated - 06 Apr 2025, 10:50 AM

Table of Contents
Khushdil Shah: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 30 सालाना ऑल राउंडर खुशदिल शाह इन दिनों चर्चा का केंद्र बनें हुए हैं. चारों उनकी आलोचना की जा रही है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान को 43 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के बुरे प्रदर्शन के बाद एक फैंस ने टिप्पणियां की.
इस दौरान बाउंड्री के पास से जा रहे खुशदिल शाह बर्दाश्त नहीं कर सके और वह फैंस से लड़ने पर उतारू हो गए. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वहीं घटना पर पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने फैंस का समर्थन करते हुए खुशदिल शाह को ही खरी- खोटी सुनाते हुए दे दी ये बड़ी नसीहत
अहमद शहजाद ने Khushdil Shah पर निकाला गुस्सा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/06/KCfr9Dmq4ka3TZEdrYaX.jpg)
देखिए, फैंस ही एक क्रिकेटर्स को बुंदियों पर ले जाते है और वो चाहें तो खिलाड़ी को अर्श से फर्श पर ला सकते हैं. क्योंकि, फैंस क्रिकेटर्स को बहुत प्यान करते हैं. उन्हें आलोचना करने का भी पूरा हक है. लेकिन, कई बाप फैंस हद पार कर देते हैं. मगर, खेल भावनाओ का ध्या रखते हुए उनसे उलझा नहीं जा सकता है.
ऐसे में खुशदिल शाह (Khushdil Shah) को भी फैंस की बातों को नजरअंदाज करना चाहिए था. स्टेडियम में ना जाने कितने क्रिकेट प्रेमी क्या क्या भुरा भला कहते, क्या सबके साथ लड़ना या प्रतिक्रिया देना संभव है. बिल्कुल नहीं. एक इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को इस सब चीजों को हेंडन करना सीखना होगा. वहीं वहीं घटना पर पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने कहा,
''आप जब तक ग्राउंड में हो अपनी और अपनी टीम के बारे में चीजें देखते हैं. मैदान एक पाजिटिविटी के साथ छोड़ते हैं लेकिन आपके (पाकिस्तान टीम) प्लेयर्स जहां पिच पर गुस्सा निकालना था वहां तो निकल नहीं रहा लोगों पर बेचारों पर गुस्सा निकाल रहे हो."
''मैदान पर तो कोई लड़ाई लड़ रहा, जहां लड़ना चाहिए''
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालात बद से बदत्तर होती चली जा रही है. टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम को एक भी मैच में जीत नहीं मिली. वहीं जिस पर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने अपनी बात रखते हुए कहा,
"मैदान पर तो कोई लड़ाई नहीं लेकिन ऊपर से आपके प्लेयर्स आवाम के साथ लड़ रही है, उनको मुक्के मारने जा रही है. मैं समझ सकता हूं कि कई बार फैंस ऐसी चीजें कर देती हैं लेकिन उनपर आप कंट्रोल नहीं कर सकते. आपको अपने बबल में रहना होता है.''
Ahmad Shahzad about misbehavior Fan with Khushdil Shah. @iamAhmadshahzad 👍🏻💯 pic.twitter.com/AxXsfl1lGp
— Ahmad Mustafa 🇵🇰 (@iamAhmadMustafa) April 6, 2025
Khushdil Shah पर लगा 50 फीसद जुर्माना
फैंस और खुशदिल शाह (Khushdil Shah) के बीच हुए इस कांड के बाद हल निकाल लिया गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी खिलाड़ी फैंस के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए 50 फीसद जुर्माना लगाया. सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन, वह नहीं माने.
यह भी पढ़े: एमएस धोनी की BAD BOOK में शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी, CSK में जीवनभर के लिए एंट्री हुई बैन
Tagged:
Ahmed Shehzad PCB NZ vs PAK Khushdil Shah