Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का महासंग्राम जारी है. 18वें सीजन के 2 दर्जन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई युवा खिलाड़ी निकलकर सामने आए हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस को ही नहीं बल्कि पूर्व खिलाड़ियों को भी काफी प्रभावित किया. जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया के स्टार के रूप में देखा जा रहा है.
आइए हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश दी है. भविष्य में जरूरत पड़ने हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) डेब्यू का चांस जे सकते हैं. उन्होंने पिछले साल कई युवा खिलाड़ियों का सपना पूरा किया है.
1. प्रभसिमरन सिंह
इस लिस्ट में पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का नाम है. ये खिलाड़ी प्रतिभा का धनी है. टैलेंट की कोई कमी नहीं है. धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. टी20 प्रारूप में अपनी विस्फोटक बल्ले से फैंस के बीच एक खास पहचान बनाई है.
बीती रात LSG के गेंदबाजों की लखनवी अंदाज में पिटाई की. प्रभसिमरन ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 69 रन बनाए. जिसके बाद फैंस उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की इस युवा खिलाड़ी पर नजर रहने वाली है.
2. रमनदीप सिंह
27 वर्षीय रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) का कोई तोड़ नहीं हैं. फिटनेस और फुर्ती के मामले में विराट कोहली को टक्कर देते हैं. मैदान पर उनकी फिल्डिंग और फुर्ती देखने लायक होती है. वहीं आईपीएल इस खिलाड़ी सैम्पल साइज ज्यादा बड़ा नहीं है. लेकिन, कई मौके पर अच्छी बल्लेबाजी की है.
बता दें कि आईपीएल 2025 में केकेआर की टीम का हिस्सा है. मुंबई के खिलाफ 22 रनों की काफी इंप्रेसिव पारी खेली थी. भविष्य में आगे चलकर एक ग्लोबल पहचान बना सकते हैं. इस युवा खिलाड़ी में ऐसी क्षमता है. बता दें कि आने वाले कुछ सालों में रमनदीप सिंह की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.
3. अनिकेत वर्मा
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) का है. जिन्होंने आईपीएल 2025 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से महफिल लूट ली है. 23 साल के इस युवा खिलाड़ी की जितनी तारीफ की जाए उतना ही कम है. क्योंकि, उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे अनिकेत वर्मा ने सीनियर स्तर पर एक भी मैच नहीं खेला था. जब उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये में खरीदा था.
उन्होंने इस मौके पूरा तरह से भूना लिया. बता दें कि दिल्ली के खिलाफ 74 रनों की विस्फोट पारी खेली. लखनऊ के खिलाफ 36 रन बनाए. हालांकि, राजस्थान के खिलाफ 7 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में अनिकेत का जल्द ही टीम इंडिया में खेलने का सपना पूरा हो सकता है.