New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/02/37PqjNxGVn8hJkWtnm6P.jpg)
तेरे जैसा यार कहाँ...,मैच से पहले विराट कोहली से मिलने के बाद भावुक हुए मोहम्मद सिराज, तस्वीर के साथ रोने वाली शेयर की इमोजी Photograph: (Google Images)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
तेरे जैसा यार कहाँ...,मैच से पहले विराट कोहली से मिलने के बाद भावुक हुए मोहम्मद सिराज, तस्वीर के साथ रोने वाली शेयर की इमोजी Photograph: (Google Images)
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों जिगरी दोस्त है. इन दोनों खिलाड़ियों याराना किसी किसी से छिपा नहीं है. सिराज को आरबीसी में खेलते हुए कोहली का काफी सपोर्ट और प्यार मिला. मगर, 18वें सीजन में दोनों को खिलाड़ियों के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. आईपीएल 2025 में आईपीएल 2025 में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराआरसीबी का हिस्सा नहीं है. सिराज इस साल गुजरात टाइटंस से खेल रहे हैं.
वहीं 2 अप्रैल को आरसीबी और जीटी (RCB vs GT) के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले नेट सेशन के दौरान विराट-सिराज की मुलाकात हुई.इस दौरान सिराज अपने दोस्त किंग कोहली से मिलकर काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने रोने वाली इमोजी भी लगाई. जिसके बाद सिराज का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया.
मोहम्मद सिराज इस बार आईपीएल में आरसीबी की जर्सी में फैंस को खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. क्योंकि, इस बार उन पर गुजरात का रंग जढ़ा है. विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी के लिए धमान मचाने वाले सिराज युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में तहलका मचाने के लिए तैयार है.चिन्नास्वामी के मैदान पर सिराज 2 अप्रैल को पूर्व फ्रेंचाइजी आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.
इस मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और विराट कोहली (Virat Kohli) की मुलाकात हुई. जिसमें सिराज काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. कोहली ने भी सिराज को गले लगाकर खूब प्यार लुटाया. वहीं सिराज ने इस मूमेंट को सोशल मीडिया पर फैंस के बीच सांझा किया. सिराज ने पोस्ट करते हुए रोने वाली इमोजी लगाई.
आरबीसी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के दिल के काफी करीब है. उनका रोने वाली इमोजी लगाना बनता है भी है. क्योंकि, उन्हें इस टीम से एक खास पहचान मिली. जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी बहुत बड़ा योगदान रहा. उनकी कप्तानी में सिराज को खूब मौके मिले. सिराज की आसीबी में साल 2018 में एंट्री हुई और साल 2024 तक इस टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने 7 सीजन इस टीम के साथ बिताए. उनकी खास यादें इस टीम के साथ जुड़ी है. जिसकी से वह अपने आप को इमोशनल होने से नहीं रोक पाए.
वहीं आरबीसी के खिलाफ उतरने से पहले फ्रेंचाइंजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें वह अपने आरसीबी के पुराने दोस्त और खिलाड़ियों से मिलते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने कोचिंग स्टॉप और अन्य साथियों से भी पूरी गर्मजोशी के साथ मुलाकात की, वहीं जीटी के लिए खेल रहे सिराज को आरसीबी की ओर से भी खूब प्यार मिला, भले ही वह 18वें सीजन में इस टीम का हिस्सा ना हो.
The nights change fast but the bond remains intact. ❤️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 1, 2025
Once an RCBian, always an RCBian! 🫶
🎧: One Direction (Night Changes) pic.twitter.com/pe9F8h0x1i