NZ vs PAK: मात्र 41 ओवर में पाकिस्तान टीम धराशायी, बाबर-रिजवान ने कराई किरकिरी, 84 रनों से न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा ODI
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला गया. इस मैच पाकिस्तान को खराब प्रदर्शन के चलते 84 रनों से शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा.
NZ vs PAK Match Report Photograph: (Google Images)
NZ vs PAK: पाकिस्तान को न्यूजीलैंड खिलाफ सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेले गए दूसरे मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रनों से धूल चटा दी. पाकिस्तान की 3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार ये दूसरी हार है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है. इससे पहले पाक टीम को कीवी खिलाड़ियों ने अपने घर में टी20 सीरीज में 4-1 से शर्मनाक हार थमाई थी. लेकिन, ये हार का सिलसिला पाक टीम का जारी है.
NZ vs PAK: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चटाई धूल
NZ vs PAK: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान को चटाई धूल Photograph: (Google Images)
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला गया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पहले बैटिंग की निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए.
जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मिशेल हे 99 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन 1 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए. वहीं लक्ष्य का पीछा उतरी पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज पूरी से नाकाम नजर आए और 208 रन बनाकर ही ढेर हो गई. जिसके चलते मेजबान न्यूजीलैंड ने इस मैच को 84 रनों से जीत लिया.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने फिर कटाई नाक
न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी एक बार फिर फैंस के निशाने पर आ गई है. टी20 सीरीज में 4-1 से हार मिली थी. लेकिन, इस सीरीज का हार का ठिकरा युवा खिलाड़ियों फोड़ा गया. क्योंकि पूरी टीम में यंग प्लेयर्स थे. लेकिन, वनडे सीरीज में पीसीबी से एक सिरे पूरी मजूबत टीम मैदान में उतारी है. जिसमें बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं. लेकिन, ये सब नामचिन खिलाड़ी न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की ढह गए.
बता दें कि महज 32 रन के स्कोेर पर आधी टीम पवेलिनय लौट गई. पारी की शुरुआत करने आए अब्दुल्ला शफीक 11 गेंदों में 1 रन ही बना सके. इमाम उल हक ने 12 गेंदों में 3 रन बनाए. मानों जैसे टेस्ट मैच चल रहा हो. वहीं किंग बाबर आजम भी 1 रन के स्कोर पर चलते बने. वहीं कप्तान ने 27 गेंदे खेली और रन बनाए सिर्फ 5. इनके अलावा सलमान आगा 9 और तैय्यब ताहिर ने 13 रनों की पारी खेली. हालांकि, अंत में फहीम अशरफ ने बैटिंग में जौहर जरूर दिखाया. उन्होंने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली. लेकिन, तब बहुत देर हो चुकी थी. क्योंकि दूसरे छोर से विकेटों सिलसिला नहीं थमा.
गेंदबाजी में बेन सियर्स और जैकब डफी बने काल
पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी से ज्यादा न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तारीफ बनती है. क्योंकि, उन्होंने पाकिस्तान की मजबूत बैटिंग लाइन अप को बौना साबित कर दिया.पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर ऐसी लगाम कसी कि उनके बल्ले से रन निकलना ही बंद हो गए, जिसका श्रेय बेन सियर्स और जैकब डफी को जाता है. जिन्होंने कमाल की बॉलिंग की. दोनों गेंदबाजों ने 6 विकेट लेकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. साथ ही अपनी टीम को 84 रन से शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.