IPl 2025 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 19वां मुकाबला खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम ने धकमेदार प्रदर्शन कर फैंस का खूब मनोरंजन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 152 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने स्कोरबोर्ड पर 153 रन लगाए, जिसके चलते उसके हाथ 7 विकेट से जीत लगी। इस मैच को जीतने की वजह से टीम को आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में बड़ा फायदा हुआ है।
गुजरात के हाथ लगी जीत
हैदराबाद के मैदान पर खेले गए आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन का टारगेट सेट किया। इस दौरान कप्तान पैट कमिंस और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। इन दोनों खिलाड़ियों ने जुझारू पारी खेल टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। नीतीश कुमार रेड्डी ने 31 रन निकले, जबकि पैट कमिंस ने डेथ ओवर्स में 244 के स्ट्राइक रेट से नौ गेंदों पर 22 रन बनाकर अहम योगदान दिया। जवाब में गुजरात टाइटंस तीन विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुई। लिहाजा, उसके हाथ मैच में सात विकेट से जीत लगी।
IPL 2025 Points Table में हुआ बदलाव
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस मैच (SRH vs GT) खत्म हो जाने के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPl 2025 Points Table) में काफी हलचल देखने को मिली है। यह भिड़ंत अपने नाम करने वाली शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को अंक तालिका में काफी फायदा हुआ है। इस भिड़ंत से पहले जीटी तीसरे स्थान पर काबिज थी, लेकिन अब उसने दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है। इसकी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को नुकसान झेलना पड़ा। रजत पाटीदार एंड कंपनी तीसरे पायदान पर आ गई है।
ये 4 टीम कर सकती है प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई
सनराइजर्स हैदराबाद की शिकस्त से आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में किसी को भी नुकसान या फायदा नहीं हुआ है। हालांकि, टीम का अपना नेट रन रेट काफी खराब हो गया है। लगातार चार हार झेलने की वजह से उसके खाते में इस समय 1.629 रन रेट दर्ज हैं। इसी के साथ वह दसवें पायदान पर मौजूद है। टॉप-1 पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा है। अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को रौंदकर टीम ने यह स्थान हासिल किया था। मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स के अलावा गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स को प्लेऑफ़ का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। क्योंकि ये चारों टीमें अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है।
ऐसा नजर आ रहा है पॉइंट्स टेबल का हाल:
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/06/AwyrdwmMbiqiG8bFynKD.png)
यह भी पढ़ें: ''पावर प्ले में हमारे लिए...'' घर पर बैक टू बैक हार के बाद बौखलाए ऋतुराज गायकवाड़, धोनी नहीं इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार
यह भी पढ़ें: VIDEO: आशीष नेहरा को अपनी ही टीम के खिलाड़ी पर आया भयंकर गुस्सा, बाउंड्री पर खड़े-खड़े लगा डाली क्लास