SRH vs GT: "300 के चक्कर में 200 बनाना भूल गए" गुजरात के खिलाफ SRH ने बनाए 152 रन, तो जमकर उड़ी खिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का शानदार आगाज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के खिलाफ खेले गए मैच में बुरी तरह फ्लॉप रही। रविवार को हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs GT (7)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का शानदार आगाज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के खिलाफ खेले गए मैच में बुरी तरह फ्लॉप रही। रविवार को हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम 152 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। इस दौरान कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम के इस प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हुए, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई। 

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई सनराइजर्स हैदराबाद 

Ishan Kishan (4)

छह अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने की। टॉस जीतकर कप्तान शुभमन गिल ने पैट कमिंस एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हालांकि, इस दौरान कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। स्टार बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिनके बल्ले से 34 गेंदों में तीन चौके की मदद से महज 31 रन निकले। अन्य किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से 30 रन तक नहीं निकल सके। 

ईशान किशन भी हुए फ्लॉप 

आईपीएल 2025 का सबसे पहले शतक जड़ने वाले ईशान किशन भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी पारी खेलने से चूक गए। उन्होंने 14 गेंदों में 17 रन बनाए। जबकि अभिषेक शर्मा और अनिकेत वर्मा 18-18 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने 27 रन और पैट कमिंस ने 22 रन का योगदान दिया। ट्रेविस हेड 8 रन बनाकर आउट हुए। जबकि सिमरजीत सिंह खाता तक नहीं खोल पाए। गुजरात टाइटंस की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना जलवा बिखेरा और हैदराबाद के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। 

मोहम्मद सिराज ने बिखेरा जलवा 

गुजरात टाइटंस के लिए चार ओवर में गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 17 रन खर्च करते हुए चार सफलताएं हासिल की। इस दौरान उन्होंने ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह का शिकार किया। प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट झटकी। इस प्रदर्शन के चलते सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन का टारगेट सेट कर पाई। दूसरी ओर, फ्लॉप बल्लेबाजी की वजह से टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

फैंस ने उढ़ाई हैदराबाद टीम की खिल्ली

यह भी पढ़ें: पर्पल कैप की दौड़ में नूर अहमद की बादशाहत कायम, निकोलस पूरन भी ऑरेंज कैप में आगे, यहां देखे शीर्ष 5 खिलाड़ियों की लिस्ट

यह भी पढ़ें: PBKS vs RR: ''वह भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है...'' पंजाब से जीत के बाद गदगद हुए संजू सैमसन, यशस्वी नहीं इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट

SRH vs GT IPL 2025 abhishek sharma Travis Head