पर्पल कैप की दौड़ में नूर अहमद की बादशाहत कायम, निकोलस पूरन भी ऑरेंज कैप में आगे, यहां देखे शीर्ष 5 खिलाड़ियों की लिस्ट

शनिवार को डबल हेडर मुकाबले की समाप्ति के साथ ही ताजा ऑरेंज और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को भारी नुकसान हुआ है

author-image
CA Hindi Author
New Update
Orange & Purple Cap Update IPL 2025

Orange & Purple Cap Update: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए थे। दोपहर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ चेपॉक में हुआ था, जिसमें अक्षर पटेल की टीम ने 25 रन से जीत अर्जित की थी। इसके बाद शाम में पंजाब किंग्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ देखने को मिली, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ने 50 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली है। वहीं, मैच की समाप्ति के बाद ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) का ताजा अपडेट भी जारी हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं टॉप फाइव की लिस्ट में कौन खिलाड़ी कहां पर विराजमान है।

पर्पल कैप में कौन आगेOrange & Purple Cap Update IPL 2025 Up

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद पहले मैच से ही बढ़त बनाए हुए हैं। नूर ने इस सीजन अभी तक चार मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने  11.80 की जबरदस्त इकॉनमी से 10 विकेट हासिल किए हैं। नूर ने दिल्ली के खिलाफ एक विकेट चटकाया था, जिसके चलते वह एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं।

नूर अहमद के बाद नंबर दो स्थान पर मिचेल स्टार्क 9 विकेट के साथ मौजूद हैं। स्टार्क ने इस सीजन 3 मैचों में यह विकेट चटकाए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद मौजूद हैं, जिसमें चार मैच में 8 विकेट लिए हैं। वहीं, नंबर चार पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या 3 मैच में 8 विकेट के साथ कायम है। जबकि शार्दुल ठाकुर पर्पल कैप की दौड़ (Orange & Purple Cap Update) में चार मैच में सात विकेट के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

ऑरेंज कैप में पूरन आगे

ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन चार मैच में 201 रन के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। इस सीजन पूरन ने 50.25 की धमाकेदार औसत और 218.47 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। पूरन लखनऊ के लिए इस सीजन दो अर्धशतक ठोक चुके हैं।

ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन मौजूद है, जिन्होंने तीन मैचों में 186 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श हैं, जिसके बल्ले से इस सीजन 184 रन निकले हैं। वहीं, चौथे क्रम पर मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने चार मैच में 171 रन बनाए हैं। जबकि पांचवें स्थान पर गुजरात टाइटंस के अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर तीन मैच में 166 रन के साथ काबिज है।

ये भी पढ़ें- PBKS vs RR: "लौट आए पुरानी फॉर्म में", राजस्थान से हार के बाद पंजाब किंग्स की उड़ी खिल्ली, फैंस ने जमकर लिए मजे

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा के आगे ये हरकत करना संजू सैमसन को पड़ेगा भारी, BCCI देने वाली है तगड़ी सजा

orange cap purple cap and Orange Cap purple cap Orange-Purple Cap Orange-Purple Cap Race