/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/05/m26zgx3m1sg27S98Fz8n.png)
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के 17वें मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (PBKs vs RR) से था। मुल्लांपुर के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी के लिए राजस्थान को बुलाया और संजू सैमसन एंड कंपनी ने 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में पंजाब (PBKs vs RR) ने 155 रन बना पाई, जिसके चलते उनके हाथ 50 रनों से हार लगी। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर फैंस ने श्रेयस अय्यर एंड कंपनी को जमकर ट्रोल किया।
यशस्वी जायसवाल ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) की टीम ने अपनी पारी का शानदार आगाज किया। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने गेंदबाजों की कुटाई कर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने टीम के लिए संयुक्त 89 रन बनाए। 10.2 ओवर में लॉकी फ़र्ग्युसन ने संजू सैमसन को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा और राजस्थान को पहला झटका दिया। उनके बल्ले से 26 गेंदों में 38 रन निकले। कुछ ओवर बाद उन्होंने यशस्वी जायसवाल का शिकार किया। युवा बल्लेबाज ने 45 गेंदों में 67 रनों का योगदान दिया।
राजस्थान ने बनाए 200 से ज्यादा रन
संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के पवेलीयन लौट जाने के बाद रियान पराग ने पारी को संभाला और 25 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया। उनके आलवा नीतीश राणा ने 12 रन और ध्रुव जुरेल ने 13 रन बनाए। वहीं, शिमरोन हेटमायर के बल्ले से 12 गेंदों में 20 रन निकले। इस प्रदर्शन के चलते राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट के नुकसान पर 206 रन का टारगेट सेट किया। पंजाब किंग्स की ओर से लॉकी फ़र्ग्युसन ने चार ओवर में दो विकेट झटकी। अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने एक-एक विकेट हासिल की।
राजस्थान के हाथ लगी जीत
दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम ने अपने दो विकेट खो दिए। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य पारी की पहली गेंद पर गोल्डन डक आउट हो गए। मार्कस स्टॉयनिस ने एक रन और प्रभसिमरन सिंह ने 17 रन बनाए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए नेहाल वढेरा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की।
लेकिन 15.1 ओवर में वानिंदु हसरंगा ने उन्हें 62 रन के निजी स्कोर पर आउट कर पंजाब को तगड़ा झटका दिया। इस दौरान उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 88 रन बनाए। नेहाल वढेरा के आउट हो जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका, जिसके चलते पीबीकेएस 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बना सकी और 50 रन से मैच (PBKs vs RR) हार गई। इसकी वजह से टीम को सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब फटकार लगाई। हालांकि, यह पंजाब की आईपीएल 2025 की पहली हार है।
पंजाब किंग्स को फैंस ने किया ट्रोल
Hello Papa , wo NRR ki toh Cha mud gayi yaar pic.twitter.com/DVSnImGdTm
— Sukham 𝕏 (@LionsDenPBKS) April 5, 2025
PBKS fans be like Maxwell "Nehal Wadhera"#RRvsPBKS pic.twitter.com/I8q6xV5CUC
— Raj maurya (@raj32274834) April 5, 2025
oh u went anti pbks pic.twitter.com/LXg3hhCT5k
— 🤺 (@riaaxvii_) April 5, 2025
PBKS kuda gone pic.twitter.com/IPgHmNjA0i
— kikuuReddy (@crickiku2006) April 5, 2025
Supporting banter teams like PBKS is like investing in a stock bubble. pic.twitter.com/VHJUGfKqK7
— mauj masti enjoyer (@zraas000) April 5, 2025
Few PBKS fans today 🤣😂😂🤣 pic.twitter.com/Soe8zSTYTC
— ••TAUKIR•• (@iitaukir) April 5, 2025
pbks back to being pbks at home ground
— b. (@midnightraiinss) April 5, 2025
अब यह मान लेना सुरक्षित है कि पंजाब किंग्स अब हार जाएगी?
— Madhur Kapoor (@MadhurKapoor12) April 5, 2025
श्रेयस चले गए, मैक्सवेल सिर्फ ऑस्ट्रेलिया मैं जब हो तब खेलता है, Franchise के लिए तो आखिरी बार कब खेला था - मुझे तो याद नहीं#PBKSvRR #RRvsPBKS pic.twitter.com/3koUsgtJsV
True emotions of #PreityZinta as Punjab kings inch closer to defeat#RRvPBKS #PBKSvRR #CSKvsDC Dhoni Maxwell #ShahRukhKhan pic.twitter.com/o6SLCf69ai
— JustForFun (@Rizzit_fab) April 5, 2025
Team Punjab kings look like South Africa in icc tournament 🥲 #Choker#IPL #RRvPBKS https://t.co/i9LclN8Qjl
— bhanu🇮🇳 (@Bhanu_R780) April 5, 2025
Preity Zinta to Punjab kings after the match #RRvsPBKS pic.twitter.com/kYS4fjPp5L
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) April 5, 2025