''उसने हमारी मदद की...'' रोमांचक मैच में LSG ने MI को 12 रन से हराया, जीत के बाद कप्तान पंत ने 2 खिलाड़ियों को बताया हीरो
Published - 04 Apr 2025, 07:21 PM

Table of Contents
LSG vs MI: ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में 12 रन से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत हासिल कर ली है। शुरुआत में लग रहा था कि मुंबई (LSG vs MI) के बल्लेबाज 204 रनों के लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लेंगे, लेकिन अंतिम ओवर में लखनऊ के गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और मुंबई के मुंह से जीत को छीन लिया। इस मैच में लेग स्पिनर दिग्वेश राठी ने कमाल का स्पैल डाला और चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर एक सफलता हासिल की। इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि
हार के बाद पंत दिखे निराश
अपने होम ग्राउंड में इस सीजन की पहली जीत हासिल करने के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि
''हमने इस मैच में अपना धैर्य बनाए रखा और खेल खत्म किया। शार्दुल ठाकुर ने अंत में काफी अच्छी गेंदबाजी की, वह हमारे लिए इस सीजन काफी अच्छे पिक रहे हैं और उम्मीद है कि वह आगे भी हमारे लिए इस तरह का प्रदर्शन करना जारी रखेंगे। दिग्वेश राठी हमारे प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। जिस तरह से वे कठिन परिस्थिति में शांत रहते हैं, उससे हमें मदद मिलती है।"
मार्श- मार्करम ने दी धमाकेदार शुरुआत
लगातार दूसरा मुकाबला अपने घर में खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) पिछले मुकाबले से सीख लेकर इस मैच में अच्छी शुरुआत की। LSG के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 76 रन की विशाल साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया। दोनों की जोड़ी में एक खास बात यह लगी कि जहां मार्श आक्रामक शॉट्स खेल रहे थे तो दूसरे एंड पर खड़े मार्करम उनका साथ निभा रहे थे। इसका नतीजा यह रहा कि दोनों ने मिलकर 76 रन जोड़े, जिसमें मार्श का योगदान 60 रनों का था। मार्श के आउट होने के बाद मार्करम ने आक्रामक शॉट्स खेले और 38 गेंदों पर 53 रन बनाकर टीम को 200 पार पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया।
गेंदबाजों ने फिर किया कमाल
इस मैच में जितना अहम योगदान बल्लेबाजों का रहा उतना ही योगदान गेंदबाजों ने भी दिया। एक समय मुंबई ने इस मैच में अपना शिकंजा कस लिया था और सभी को लग रहा था कि एमआई (LSG vs MI) इस मैच को बेहद आसानी से जीतकर दो अंक प्राप्त कर लेगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव का विकेट हासिल करने के बाद LSG के गेंदबाजों ने एक बार फिर मैच में वापसी की और अंतिम ओवर में MI को एक-एक रनों के लिए तरसा दिया। इस मैच में LSG (LSG vs MI) की तरफ से गेंद से हीरो दिग्वेश राठी रहे, जिन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 21 रन खर्च किए और नमन धीर का बड़ा और महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें- तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव की मेहनत पर फेरा पानी, सांस रोक देने वाले मैच लखनऊ की जीत, मुंबई को 12 रनों से दी मात
ये भी पढ़ें- क्या सच में इंजर्ड है रोहित शर्मा या हार्दिक ने जानबूझकर किया बाहर, वायरल VIDEO में जानिए सच्चाई
Tagged:
LSG vs MI IPL 2025 rishabh pant