"उसने जैसी बल्लेबाजी की...", क्या तिलक वर्मा की वजह से हारी मुंबई इंडियंस? हार्दिक पंड्या ने जमकर निकाली अपनी भड़ास
मुंबई इंडियंस को लखनऊ के खिलाफ खेले गए करीबी मुकाबले में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके लिए तिलक वर्मा को दोषी ठहराया जा रहा है. मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तिलक के रिटायर्ड हर्ट होने पर थोड़ी चुप्पी,
उसने जैसी बल्लेबाजी की..., क्या तिलक वर्मा की वजह से हारी मुंबई इंडियंस? हार्दिक पंड्या ने जमकर निकाली अपनी भड़ास Photograph: (Google Images)
Hardik Pandya: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 16 मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 2003 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जबाव में मुंबई की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी. जिसके चलते मुंबई को अंत में 12 रनों से हार मिली. इस मैच में तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने पर एक बहस देखने को मिली. वहीं मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तिलक के रिटायर्ड हर्ट होने पर थोड़ी चुप्पी, दिया ये चौकाने वाला बयान
लखनऊ से मिली हार पर Hardik Pandya ने तोड़ी चुप्पी
लखनऊ से मिली हार पर Hardik Pandya ने तोड़ी चुप्पी Photograph: ( Google Image )
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लखनऊ से मिली हार पर खुश नहीं है. उन्होंने निराशा व्यक्त की. उनका मानना है कि एमआई ने 10 से 15 रन कम बनाए. हालांकि, पांड्या ने अच्छा गेंदबाजी की 4 ओवर्स में 35 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. जब पोस्ट मैच के दौरान उनकी सफल गेंदबाजी के राज के बारे में पूछा गया तो पांड्या ने बताया कि
''जब आप हारते हैं तो यह निराशाजनक होता है. अगर हम ईमानदारी से कहें तो, हमने उस विकेट पर 10-15 रन दे दिए. मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है (उनके पांच विकेट पर). मुझे नहीं लगता कि मेरे पास बहुत सारे विकल्प हैं. मैं विकेट को पढ़ने की कोशिश करता हूं और कुछ स्मार्ट विकल्प आजमाता हूं. मैं विकेट लेने की कोशिश नहीं करता. मैं डॉट बॉल फेंकने की कोशिश करता हूं और बल्लेबाजों को जोखिम उठाने देता हूं. मुझे लगता है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम कम पड़ गए. हम एक टीम के रूप में जीतते हैं। हम एक टीम के रूप में हारते हैं.''
''मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता''
तिलक वर्मा मुंबई की जीत- हार में बड़ा विलेन बनकर सामने आए. इसके पीछे कारण यह कि उन्होंने बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश की. मगर, होता है कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं होता है तो कुछ ऐसा ही इस मैच में तिलक वर्मा के साथ हुआ. उन्होंने 23 गेंदों में सिर्फ 24 रन ही बनाए. जिसके बाद उन्हें अंतिम ओवर्स में रिटायर्ड हर्ट कर दिया. मुंबई के इस फैसले की सोशल मीडिया पर आलोचना भी की गई. क्योंकि, तिलक वर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज है जो अंत में मैच करीब ले जा सकते थे. वहीं इस मामले पर पांड्या ने पोस्ट मैच प्रदर्शन के दौरान बातचीत में कहा,
''मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता. पूरी बल्लेबाजी इकाई को जिम्मेदारी लेनी होगी. मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। यह स्पष्ट था (तिलक के रिटायर्ड आउट होने पर). हमें कुछ हिट की जरूरत थी।.क्रिकेट में, ऐसे दिन आते हैं. जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता। बस अच्छा क्रिकेट खेलें. मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं. बेहतर फैसले लें। गेंदबाजी में होशियार रहें. बल्लेबाजी में मौके लें। थोड़ी आक्रामकता के साथ सरल क्रिकेट खेलें. क्योंकि, यह एक लंबा टूर्नामेंट है, कुछ जीत और हम लय में आ सकते हैं.''