प्रीति जिंटा के आगे ये हरकत करना संजू सैमसन को पड़ेगा भारी, BCCI देने वाली है तगड़ी सजा

Published - 05 Apr 2025, 05:53 PM

Sanju Samson and Preity Zinta

Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मुकाबला इस समय पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस सीजन पहली बार बतौर कप्तान खेल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन की धमाकेदार साझेदारी की, लेकिन इस दौरान उन्होंने प्रीति जिंटा के सामने एक ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद उनपर तगड़ा जुर्माना लग सकता है।

संजू सैमसन ने की शर्मनाक हरकत
Sanju Samson Bat

टॉस गंवाकर कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मिलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 गेंदों पर 89 रन जोड़े और राजस्थान को 200 पार करवाने में बहुमूल्य योगदान दिया। मगर इसी बीच कप्तान संजू ने बीच मैदान एक ऐसी गलती कर दी, जिसकी उम्मीद उन्हें बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है।

दरअसल, 38 रन पर बल्लेबाजी कर रहे संजू पंजाब के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से शॉट मारकर चौका हासिल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन गेंद सीधा श्रेयस अय्यर के हाथों में समा गई। संजू (Sanju Samson) ने आउट होने के बाद अपने बैट को हवा में उछाल दिया था, जो कि सीधा जमीन पर आकर गिरा। इस तरह से आउट होने के बाद संजू ने अपना बल्ला फेंककर अपनी निराशा को जाहीर किया था। मगर अब उनकी इस हरकत की जमकर आलोचना हो रही है।

राजस्थान ने दिया 206 रनों का लक्ष्य

वहीं, मैच की बात करें तो संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में वापस लौटने के बाद राजस्थान एक बार फिर मजबूत टीम दिखाई दे रही है। पंजाब के होम ग्राउंड में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे। वहीं, 206 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके तीन बड़े विकेट गिर चुके हैं। प्रियांश आर्य को पारी की पहली गेंद पर ही जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड मार दिया और इसके बाद कप्तान अय्यर भी 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं, मार्कस स्टोइनिस भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और 7 गेंदों पर एक रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने। पंजाब की हालत इस मैच में काफी खराब दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें- "अब तो रहम करो थाला" ...." दिल्ली के हाथों चेन्नई ने झेली 25 रनों से हार, तो फैंस का एमएस धोनी पर फूटा गुस्सा

ये भी पढ़ें-''पावर प्ले में हमारे लिए...'' घर पर बैक टू बैक हार के बाद बौखलाए ऋतुराज गायकवाड़, धोनी नहीं इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

Tagged:

Sanju Samson PBKS vs RR IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.