"अब तो रहम करो थाला" ...." दिल्ली के हाथों चेन्नई ने झेली 25 रनों से हार, तो फैंस का एमएस धोनी पर फूटा गुस्सा

MS Dhoni: शनिवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 17वां मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत हुई। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 रन से...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MS Dhoni (5)

MS Dhoni: शनिवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 17वां मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत हुई। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 रन से लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दूसरी ओर, सीएसके ने हार की हैट्रिक लगाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी सुपर किंग्स को करारी शिकस्त सौंपी। इससे फैंस काफी दुखी हुए और उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। 

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 183 रन 

kl rahul

5 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 17वां मुकाबला खेला गया, जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर पर दिल्ली कैपिटल्स को चुनौती दी। टॉस जीतकर अक्षर पटेल ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जैक फ़्रेज़र-मक्गर्क बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। चेन्नई के तेज गेंदबाज खलील अहमद पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर उनका शिकार किया। इसके बाद क्रीज़ पर बल्लेबाजी के लिए आए अभिषेक पोरेल ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और 54 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। 

केएल राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी 

केएल राहुल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अभिषेक पोरेल के अलावा समीर रिजवी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए संयुक्त 6 रन बनाए। इन दोनों पार्टनरशिप की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 183 रनों का टारगेट सेट किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खलील अहमद ने सर्वाधिक दो विकेट झटकी। नूर अहमद, रवींद्र जडेजा और मतीशा पतिराना ने एक-एक सफलता हासिल की। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने झेली हार 

जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स का शीर्ष क्रम बुरी तरह फ्लॉप हुआ। रचिन रवींद्र तीन रन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड 5 रन बनाकर आउट हुए। ड्वेन कॉनवे के बल्ले से 13 रन निकले। हालांकि, इन तीनों बल्लेबाजों का विकेट गिर जाने के बाद विजय शंकर ने दारोमदार संभाला और जुझारू पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। वह 54 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाकर बाद वापिस लौटे।

एमएस धोनी भी नहीं दिला पाए जीत 

इसके बावजूद सीएसके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बना पाई और 15 सालों के बाद चेपोक में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार झेली। टीम की असफलता से फैंस काफी निराश हुए और उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को खूब खरी-खोटी सुनाई। दरअसल, जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो चेन्नई ने 74 रन के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए थे। इसलिए उम्मीद थी कि माही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा देंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने 115 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में 30 रन बनाए। 

ट्रोलर्स के निशाने पर आए एमएस धोनी

यह भी पढ़ें: CSK vs DC: CSK को ले डूबे एमएस धोनी, दिल्ली ने 15 साल बाद भेजा चेपॉक का किला, ये खिलाड़ी बना हीरो

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस टीम के लिए बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह की वापसी पर बड़ा अपडेट, इस दिन खेलते नजर आएंगे

MS Dhoni IPL 2025 CSK vs DC