CSK vs DC: दिल्ली के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने अचानक बदला कप्तान, इस इस खिलाड़ी को सौंपी कमान, ऐसी होगी प्लेइंग-XI
Published - 04 Apr 2025, 02:02 PM

CSK Predicted XI: आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच सीएसके एपने घर चैपॉक में खेलेगी. जिसका लुफ्त फैंस दोपहर को साढे तीन से बजे से उठा सकते हैं. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
इस मुकाबले मे ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी चलते बाहर हो सकते हैं उनकी जगह धोनी कप्तानी कर सकते हैं. वहीं चेन्नई होम ग्राउंड पर हार की हैट्रिक से बचना चाहेंगी. जबकि दिल्ली के खिलाड़ियों का पिछले 2 मुकाबले जीतने के बाद मनोबल सातवें आसमान पर होगा. आइए इस मैच से पहले CSK की प्लेइंग-11 पर एक नजर डाल लेते हैं. कप्तान धोनी दिल्ली के खिलाफ किन-11 खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेल सकते हैं.
CSK Predicted XI: धोनी कर सकते हैं ये बड़ा बदलाव
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/A9RNOKuVOmiwPIizeTK4.jpg)
दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की प्लेइंग-11 क्या होगी ? उस पर अभी से क्रिकेट प्रेमियों की निगाहे टिकी हुई है. हालांकि. इस मैच के शुरु करीब 9 घंटे का समय बाकी है. जिसका फैसला तो सभी सामने आ पाएगा. वहीं इस मुकाबले मे ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी चलते बाहर हो सकते हैं उनकी जगह धोनी कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि लेकिन, पिछले 2 मैचों में चेन्नई को बुरी तरह से हार मिली है. ऐसे में धोनी टीम में बदलाव की ओर जा सकते हैं.
बता दें कि पिछेल 2 मैचों में फ्रेंचाइजी ने ऑल राउंडर दीपक हुड्डा पर भरोसा दिखाया. लेकिन, वह पूरी तरह से उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. हूड्डा ने 2 मैचों में सिर्फ 7 रन ही बनाए हैं. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ उन्हें बेंच पर बैठाया जा सकता है जबकि विजय शंकर की एकदाश में एंट्री हो सकती है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में अहम किरदार अदा कर सकते हैं.
CSK Predicted XI: राहुल त्रिपाठी की जगह ये खिलाड़ी कर सकता है ओपन
राहुल त्रिपाठी को इस मुकाबले से बाहर रखा जा सकता है. वह ओपनिंग में टीम के लिए कोई कारगर साबित नहीं हुए हैं. उन्होंने चेन्नई की हार में योगदान दिया है. जिसकी वजह से उन पर दिल्ली के खिलाफ गाज गिर सकती है. बता दें कि पिछले 3 मैचों में राहुल त्रिपाठी ने 2,5 और 23 रन ही बनाए हैं.
ऐसे में उनकी जगह ड्वोन कॉन्वे को चांस दिया जा सकता है. जिन्होंने CSK के लिए पहले भी यह बीड़ा उठाया हुआ है. नई बॉल के साथ कॉन्वे दिल्ली के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई के लिए पहले भी काफी रन बनाए. टीम की डिमांड को भली भांती जानते हैंय
CSK की संभावित प्लेइंग XI: रचिन रवींद्र, ड्वोन कॉन्वे, शिवम दुबे, विजय शंकर , सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान ), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
Tagged:
csk CSK vs DC IPL 2025 Rahul Tripathi deepak hooda