इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल को मिलेगा नया जोड़ीदार! 23 साल का ये खिलाड़ी रोहित की जगह लेने को तैयार

Published - 04 Apr 2025, 11:39 AM

ind vs eng sai will in rohit will out

Rohit sharma: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होगी। मुमकिन है कि इस सीरीज में टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। फॉर्म के बाहर चल रहे खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। वहीं,युवा खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का तोहफा मिल सकता है। इंग्लैंड की बाउंसी पिचों पर विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ 23 साल के युवा खिलाड़ी को उतारा जा सकता है। रोहित शर्मा (Rohit sharma) की जगह ये खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकता है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी युवा बल्लेबाज के मुरीद हो रहे हैं।

ये खिलाड़ी कर सकता है हिटमैन को रिप्लेस

ind vs eng sai will in rohit will out (1)

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा युवा खिलाड़ियों को सौंपा जा सकता है। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए चुना जा सकता है। यशस्वी ने टीम इंडिया के टेस्ट में रन बनाए हैं, तो दूसरी ओर साई सुदर्शन मौजूदा समय में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। खिलाड़ी के खेलने की तकनीक को भी काफी सराहना मिल रही है। जिसके चलते माना जा रहा है कि साई को टीम इंडिया में रोहित शर्मा (Rohit sharma) की जगह टीम में जगह मिल सकती है।

साई ने IPL में किया शानदार प्रदर्शन

साई सुदर्शन ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीन मैचों में 74, 63 और 49 रनों की पारी खेली है। खिलाड़ी लीग में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दूसरा खिलाड़ी है। उनकी परफॉर्मेंस की दिग्गज भी तारीफ कर रहे हैं। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी तुलना सुनील गावस्कर से की है। खिलाड़ी के खेलने के तरीके की दिग्गज ने काफी तारीफ की है और टीम इंडिया के उनके अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है। साई ने हाल ही में घेरलू टूर्नामेंट में डबल सेंचुरी भी लगाई थी, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गए थे।

रोहित शर्मा के बल्ले से नहीं निकल रहे रन

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) के बल्ले से पिछले काफी समय से रन नहीं निकल रहे हैं। खिलाड़ी ने टीम इंडिया की पिछली सीरीज में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। जिसके बाद हिटमैन ने खुद को आखिरी मैच में ड्रॉप कर दिया था। वहीं, उसके बाद भी वो रन बनाने में असफल रहे हैं। जिसकी वजह से रोहित शर्मा को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते माना जा रहा है कि खिलाड़ी को इंग्लैंड सीरीज से भी ड्रॉप किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- इस 23 वर्षीय खिलाड़ी की बल्लेबाज़ी के फैन हुए नवजोत सिंह सिद्धू, बताया टीम इंडिया का अगला सुनील गावस्कर

Tagged:

Rohit Sharma Ind vs Eng Sai Sudharsan Yashasvi jaisawal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.